भारत के सबसे अमीर हीरो कौन हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

palash mohane

Blogger | Posted on | Entertainment


भारत के सबसे अमीर हीरो कौन हैं ?


5
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


हम सभी अक्सर भारत के अमीर हीरो की कमाई के बारें में सुनते रहते है, यह सभी बॉलीवुड स्टार किसी बड़े उद्योगपतियों से कम नहीं होते है | आपके सवाल के अनुसारआज मैं आपको उन अमीर हीरो के बारें में बताऊंगाजिनकी संपत्ति और कमाई जान कर आप भी दंग रह जाएंगे |


Letsdiskuss

(courtesy -YouTube )

अक्षय कुमार उन अभिनेताओं में से एक है जिन्होंने कड़ी म्हणत से कामयाबी हासिल की और आज के समय में उनके पास कुल संपत्ति 180 मिलियन डॉलर के आसपास है |


(courtesy -zeenews)
2- आमिर खान -
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान का रुतबा तो सभी जानते है कि वह अपनी फिल्मों को ले कर कितने चुनिंदा है और वह अभिनेता होने के साथ साथ प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है | उनके पास करीब - करीब 185 मिलियन डॉलर की संपत्ति है |

(courtesy -Times Now )
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान हमेशा चर्चा में बने रहते है कभी अपने दमदार स्ट्य्ले को ले कर तो कभी अपने चैरिटी वर्क को ले कर | सलमान खान के पास कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर के करीब है |

(courtesy -Dailyhunt )

4- शाहरुख़ खान -
बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस किंग खान के पास भी बे हिसाब सम्पति है और उन्हें भारत के सबसे अमीर हीरो की गिनती में सबसे आगे माना जाता है | उनके पास कुल अंदाज़न 600 मिलियन डॉलर ज़ायदाद हैं | वह एक अभिनेता होने के साथ साथ रेड चिल्ली प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है |


2
0

| Posted on


दोस्तों आज हम बात करेंगे कि भारत में सबसे अमीर हीरो कौन है। तो बॉलीवुड में बहुत से ऐसे हीरो है जो बहुत अमीर है। लेकिन भारत का सबसे अमीर हीरो जिसे बॉलीवुड किंग भी कहा जाता है उनका नाम शाहरुख खान है। शाहरुख खान अपने एक्टिंग के चलते दुनिया भर के लोगों के दिलों में राज करते हैं। और वर्तमान समय में शाहरुख खान की कुल संपत्ति ही 750 मिलियन डॉलर है। शाहरुख खान अपनी एक फिल्म का चार्ज कम से कम 40 से ₹50 करोड़ लेते हैं। रोमांटिक के लिए जाने जाने वाले शाहरुख खान कंपनियों का विज्ञापन भी करते हैं इससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। शाहरुख खान का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट हैऔर इनके घर का नाम मन्नत है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आप सभी को यह बात तो मालूम होगी कि बॉलीवुड में जितने भी हीरो हीरोइन है सभी एक से बढ़कर एक करोड़पति हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का सबसे अमीर हीरो का नाम क्या है शायद ही जानते होंगे तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे।

भारतीय फिल्म के बादशाह शाहरुख खान का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो सबसे जाने-माने एक्ट्रेस में से एक है शाहरुख खान जी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर हीरो माने जाते हैं शाहरुख खान जी ने सन 1992 दीवाना फिल्म में अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान समय में शाहरुख खान जी के पास 5267 करोड़ की संपत्ति है।Letsdiskuss


1
0