Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

दलबीर सिंह

Mechanical engineer | Posted on | Sports


निदाहास ट्रॉफी (Dudahas Trophy ) भारत -श्रीलंका के टी-20 मैच मे भारत को किसने दिलाए जीत ?


0
0




Physical Education Trainer | Posted on


शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( 8 ) नहीं चल सके | फॉर्म में वापसी को बेताब रोहित शर्मा (11) एक बार फिर असफल| ऋषभ पंत की जगह आए लोकेश राहुल (18 ) भी कुछ खास नहीं कर सके | सुरेश रैना (27) ने थोड़ा योगदान दिया, लेकिन वो भी टीम को मझधार में छोड़ गए | लेकिन दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे ने भारत को जीत दिलाकर दम लिया | भारत ने सोमवार को निदाहास ट्रॉफी ट्वेंटी-20 त्रिकोणीय सीरीज के मैच में श्रीलंका को छह विकेट से पराजित कर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई |

युवा शार्दुल ठाकुर ने टी-20 में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए | शार्दुल ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाए | बारिश के कारण एक घंटे से ज्यादा का खेल खराब हो गया जिससे मैच 19-19 ओवर का कर दिया गया | जवाब में भारत ने भी 85 रन पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे ने पांचवें विकेट पर 68 रन अटूट साझेदारी कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया | पांडे ने 31 गेंदों पर 42 और कार्तिक ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए | सुरेश रैना ने भी 15 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया |


भारत ने तेजी से तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस और कुसल मेंडिस के रूप में तीन विकेट झटककर वापसी की | श्रीलंकाई कप्तान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चहल को कैच दे बैठे | सुंदर ने जीवन मेंडिस को आउट किया | कुसल मेंडिस चहल की गेंद पर रोहित को आसान कैच दे बैठे | शार्दुल ने फिर19वें ओवर में दासुन शनाका (19) और दुष्मंता चमीरा को लगातार गेंदो पर आउट किया, हालांकि इस गेंदबाज के पास हैट्रिक का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए |




Letsdiskuss



5
0