मोबाइल का आविष्कार किसने किया? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

digital marketer | Posted on | Science-Technology


मोबाइल का आविष्कार किसने किया?


4
0




digital marketer | Posted on


मोबाइल फोन का इतिहास और पहला मोबाइल फोन

हालांकि हम में से अधिकांश को लगता है कि हम अपने मोबाइल फोन के बिना नहीं रह सकते, लेकिन वे वास्तव में बहुत लंबे समय से अस्तित्व में नहीं हैं।
वास्तव में, मोबाइल फोन जैसा कि हम जानते हैं कि वे आज केवल पिछले 20 वर्षों में हैं।


Letsdiskuss( इमेज : गूगल )


मोबाइल फोन का आविष्कार कब हुआ?

मोबाइल फोन, विशेष रूप से स्मार्टफोन जो आज हमारे अविभाज्य साथी बन गए हैं, अपेक्षाकृत नए हैं।
हालांकि, मोबाइल फोन का इतिहास 1908 में वापस चला जाता है जब एक वायरलेस टेलीफोन के लिए केंटकी में एक अमेरिकी पेटेंट जारी किया गया था।
1940 के दशक की शुरुआत में मोबाइल फोन का आविष्कार किया गया था जब एटी एंड टी में काम करने वाले इंजीनियरों ने मोबाइल फोन बेस स्टेशनों के लिए कोशिकाओं का विकास किया था।
बहुत पहले मोबाइल फोन वास्तव में मोबाइल फोन नहीं थे। वे दो-तरफा रेडियो थे जिन्होंने लोगों को टैक्सी ड्राइवरों और आपातकालीन सेवाओं को संचार करने की अनुमति दी।
अलग-अलग सेल के साथ बेस स्टेशनों पर निर्भर होने के बजाय (और सिग्नल एक सेल से दूसरे सेल में पास किया जा रहा है), पहले मोबाइल फोन नेटवर्क में एक बहुत व्यापक क्षेत्र को कवर करने वाला एक बहुत शक्तिशाली बेस स्टेशन शामिल था।
मोटोरोला, 3 अप्रैल 1973 को पहली हैंडहेल्ड मोबाइल फोन बनाने वाली पहली कंपनी थी और मोबाइल का आविष्कार मार्टिन कॉपर ने किया था |

( इमेज : गूगल )


इन शुरुआती मोबाइल फोन को अक्सर 0G मोबाइल फोन या जीरो जेनरेशन मोबाइल फोन कहा जाता है। आज ज्यादातर फोन 3 जी या 4 जी मोबाइल तकनीक पर निर्भर हैं।
आने वाले समय मैं इसकी तकनीकी मैं और भी बदलाव आयेंगे |




2
0

Blogger | Posted on


Letsdiskuss
मोबाइल का आविष्‍कार – आजकल की भागदौड़ से भरी जीवनशैली में ना अपने लिए वक्त है और ना ही अपनो के लिए, अपनों से मिलने की फुर्सत तो मानो मिल ही नहीं पाती है।
कभी ऑफिस, कॉलेज तो कभी थकान, अपनों के साथ वक्त बिताने उनके साथ बातचीत करने की चाहत तो दिल में होती है लेकिन व्यस्तता के कारण वक्त ही नहीं मिल पाता । ऐसे में अगर ये कहा जाए कि आजकल मोबाइल पर चलती उंगलियां ही रिश्ते निभा रही हैं तो गलत नहीं होगा।
जी हां, मोबाइल सिर्फ एक गैजेट ही नहीं. बल्कि एक ऐसा पिटारा है जिसमें हमारे काम की हर चीज़ है जो ना सिर्फ हमे हमारे अपनों से जोड़ता है, हमारे डेली टास्क्स को पूरा करने में हमारी मदद करता है बल्कि हमारे लिए किसी जिन से कम नहीं है।

एक ऐसा जिन, जो हमारे कहने पर वो सारे काम कर सकता है जिनकी हमे ज़रूरत है, डेट-टाइम देखना हो, किसी चीज़ का रिमांइडर सेट करना हो, कोई त्यौहार की डेट देखनी हो, सोशल मीडिया पर दुनिया की खबर जाननी हो, किसी को फोन या मैसेज करना हो या फिर कुछ और, इस मोबाइल ने मानो ज़िदंगी ही आसान कर दी है।
एक वक्त वो था जब किसी दूर शहर में बैठे दोस्त या रिश्तेदार को कॉल करने के लिए पब्लिक बूथ्स का मुंह ताकना पड़ता था और एक आज का वक्त है जब आप दूर देश में बैठे व्यक्ति से भी वीडियो चैट कर सकते हैं।

मोबाइल ने हमारी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन शख्स है जिसने हमारी ज़िदंगी में मोबाइल का तोहफा दिया क्या आपको पता है कि मोबाइल का आविष्‍कार कब और कहां हुआ था और इसके आविष्कारक कौन थे?
अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इन सारे सवालों का जवाब देने जा रहे हैं कि मोबाइल का आविष्‍कार किसने किया, जिसके बाद आप भी उस शख्स को थैंक्स कहेंगे जिसने आपकी ज़िदंगी में मोबाइल एड कर दिया।
तो आपको बता दूं कि दुनिया के पहले मोबाइल का आविष्‍कार मार्टिन कूपर नामक एक अमेरिकी इंजीनियर ने किया था। पहला मोबाइल दुनिया के सामने अप्रैल, 1973 को रखा था यानी की यही वो तारीख दी जब दुनिया के बिना तार वाले एक ऐसे छोटे से उपकरण को देखा था जिसके ज़रिए वो अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं. तब से अब तक मोबाइल और ज्यादा एडवासंड होता चला गया और आज स्मार्ट फोन ने तो माने मोबाइल के भी मायने बदल दिए।
जी हां, अब भला आप ही सोचिए क्या मोबाइल के आने से पहले आपमे से किसी ने भी कल्पना की थी कि एक छोटा सा उपकरण हमारी ज़िंदगी को इतना आसान बना सकता है।

हो सकता है आपके या मेरे लिए ये समझ पाना मुश्किल हो कि मोबाइल के बिना ज़िदंगी कैसी थी लेकिन पुराने ज़माने के लोग ज़रूर इस बात से इत्तेफाक रखेंगे।
कुल मिलाकर इसका श्रेय जाता है मार्टिन को, जिसने मोबाइल का आविष्‍कार किया. उन्हे जितना धन्यवाद दिया जाए वो कम ही है। अब ज़रा सोचिए अगर आपके पास आज आपका प्‍यारा मोबाइल नहीं होता तो आपका क्‍या होता।



2
0

Occupation | Posted on


मोबाइल का अविष्कार सर्वप्रथम 3अप्रैल 1973 क़ो मार्टिन कपूर द्वारा किया गया था।
दुनिया में मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी हर महीने नये फोन लॉन्च कर रही है।चाहे बच्चे हो या नौजवान, हर कोई फोन चलाने के लिए उत्सुक रहता है, अब मोबाइल फोन बात करने तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि मनोरंजन से लेकर बिज़नेस मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल किया जाता है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


चलिए जानते हैं कि मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया और कब किया :-

दोस्तों मोबाइल फोन का आविष्कार विश्व में पहली बार 3 अप्रैल 1973 को मार्टिन कपूर के द्वारा किया गया था। मार्टिन कपूर के द्वारा बनाए गए इस फोन का नाम Motorola Dyna TAC रखा गया था। तथा यह फोन देखने में कोई आम फोन नहीं था इस फोन को ईट के बराबर बनाया गया था। तथा आज के समय में तरह-तरह के मोबाइल बनाए जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल लोग कई तरीकों से कर रहे हैं। मोबाइल फोन का इस्तेमाल बच्चे और बड़े सभी कर रहे हैं।Letsdiskuss


0
0

| Posted on


दोस्तों आज के वर्तमान समय में मोबाइल फोन हर किसी के घर में है और मोबाइल फोन का उपयोग बड़े से लेकर बच्चे तक कर रहे हैं। बच्चे मानो मोबाइल के आदी हो चुके हैं बिना मोबाइल के अब बच्चे खाना तक नहीं खाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि मोबाइल का आविष्कार किसने किया। यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं तो मोबाइल का आविष्कार मार्टिन कपूर ने 3 अप्रैल 1973 में किया था और उनके द्वारा बनाए गए पहले मोबाइल का नाम मोटोरोला डायनाटेक रखा गया था।

Letsdiskuss


0
0