आशीष शर्मा एक ड्रेस डिज़ाइनर है,जिन्होंने कई बॉलीवुड स्टार के ड्रेस को डिज़ाइन किया है | ताजनगरी के आशीष शर्मा ने हाल में अमिताभ बच्चन की ड्रेस डिजाइन कर अपनी काबिलियत का कमाल दिखाया है। एक इंटरव्यूज मे बात करते हुए आशीष ने बातचीत में अपने करियर के अब तक के सफर की बातें बताई |बात जहाँ बिग-बी की है वह डरना तो स्वाभाविक बात है | इतने बड़े सुपर स्टार के ड्रेस डिज़ाइन करने मे डर लगना लाज़मी था |
उन्होंने बताया, ''बिग बी के लिए ड्रेस डिजाइन करना मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट था। पहले डर लगा, लेकिन मुलाकात के बाद ये डर दूर हो गया। बता दें, आशीष को बतौर मेन डिजाइनर फिल्म 'लीला' के लिए बड़ा काम मिला था। उन्होंने फिल्म के लगभग हर किरदार के लिए ड्रेस डिजाइन की थी। आशीष का मानना है कि फैशन रिपीट होता है, लेकिन बदलाव के साथ। पहले लाल जींस कभी पहनने की सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन अब यह आम बात है।
- आगरा के डिफेंस स्टेट निवासी आशीष ने बतौर मुख्य डिजाइनर पहली डिजाइनिंग सनी लियोनी की फिल्म लीला से की थी ।
- अब तक टाइगर श्रॉफ, राहुल देव, सोनम कपूर सहित कई हस्तियों के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं।
- अभी हाल ही में माहराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फर्नांडीज की पत्नी अमृता फर्नांडीज के म्यूजिक एल्बम के लिए अमिताभ बच्चन के लिए ड्रेस डिजाइन की है।
- काफी सोच विचार कर उनके लिए लाल पैंट और ब्लैक कोट डिजाइन किया था।
- उन्होंने बताया, जब पहली बार ड्रेस डिजाइनिंग के लिए बिग बी से मुलाकात की तो डर लग रहा था, लेकिन कुछ ही देर बातचीत के बाद सारा डर छूमंतर हो गया। क्योंकि बिग बी ने बहुत सरल लहजे में बात की और डिजायन देख कर कहा की, ''तो आप यह पहनाना चाहते हैं बहुत बढ़िया है ओके।''
मुंबई में 12 साल पहले शुरू किया सफर :-
- आशीष ने बताया, मैं पिछले 12 साल से मुंबई में हूं और 7 साल से कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान के साथ काम कर रहा हूं।
- शुरुआत में आइटम सांग्स में साइड डांसर्स की ड्रेसेज डिजाइन करने का मौका मिला और बतौर मुख्य डिजाइनर पहला मौका फिल्म लीला की पूरी डिजाइनिंग से मिला।
रणबीर कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन करना चाहते हैं आशीष
- आशीष ने बताया, कोई भी कलाकार हो सभी अच्छी फिटिंग और खूबसूरत कलर पहनना चाहता हैं। हर कोई चाहता है की वो खूबसूरत दिखे।
- टाइगर श्राफ ज्यादा चूजी नहीं हैं और बहुत प्यार से मिलकर रहते हैं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।
- मैं अब रणबीर कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन करना चाहता हूं।