इर्शाद कामिल कौन है,और रेडिओ को नया आयाम देने के लिए क्या कर रहे है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | Entertainment


इर्शाद कामिल कौन है,और रेडिओ को नया आयाम देने के लिए क्या कर रहे है ?


0
0




Media specialist | Posted on


नमस्कार अमन जी,आप इर्शाद कामिल के बारे में जानना चाहते है | इर्शाद कामिल एक भारतीय हिन्दी औरउर्दू कवि और गीतकार हैं। इनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में 5 सितम्बर 1971 को पंजाब में हुआ । कामिल ने हिंदी और उर्दू में पीएचडी की है। शुरआती करियर में इन्होने टेलीविजन शो के टाइटल ट्रैक लिखे |

उन दिनों कामिल ने पंकज कपूर निर्देशित शो "दृष्टम्" का टाइटल ट्रैक लिखा था। बस इस शो के बाद मानो कामिल की जिंदगी बदल गयी।
इसी शो के बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में प्रवेश करने का एक राश्ता मिल गया । उन्होंने कई फिल्मों के गाने लिखे जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया। कामिल को इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार के लिए फिल्म फेयर के अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है।

अब इर्शाद कामिल अपना नया शो "कैफे इरशाद "लेकर आए है | इस शो की सबसे खास बात ये है कि दूसरे RJ से अलग इर्शाद कामिल इसमें अपनी कविताएं और अपनी पसंद के गाने सुनाने वाले हैं | साधारण भाषा में कहा जाए तो रेडिओ को नया आयाम देने की तयारी कर रहे है | इसके लिए इर्शाद कामिल ने अपनी तरह का एक पहला इंक बैंड बनाया है जिसमें संगीत के साथ कविताएं अपने अलग ही अंदाज में सुनाई जा रही हैं |

इस बैंड में इर्शाद के साथ प्राजक्ता शुक्रे, एग्नेल रोमन, रागिनी शंकर, श्रीधर नागराज, अनुष्का बोराडकर और दीपांशु पंडित जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं |


Letsdiskuss


11
0