जीतू राय कौन है,कौन से खेल में ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें 2016 में यूनिट में वापस भेज दिया था ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohan Chauhan

Financial analyst (Mudra finance company) | Posted on | Sports


जीतू राय कौन है,कौन से खेल में ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें 2016 में यूनिट में वापस भेज दिया था ?


0
0




Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | Posted on


भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को एक और गोल्ड मेडल दिया | 2016 रियो ओलिपिंक में इनके बेहद निराशजनक प्रदर्शन के कारण इनको यूनिट से वापस भेज दिया गया था | जीतू ने उस कसक को यहां निकालने की कोशिश की और कुछ हद तक सफल भी रहे | गोल्ड कोस्ट में 235.1 का स्कोर किया, जो कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है और इसी के साथ जीतू अपने खिताब को भी बकरार रखने में सफल रहे |

जीतू राय का येसफर 2006 में अपने पिता को खोने के बाद शुरू हुआ | नेपाल के संखुवासभा जिले के रहने वाले जीतू के पिता भारतीय सेना के गोरखा राइफल्स रेजिमेंट में नौकरी मिलने पर परिवार को नेपाल में छोड़कर भारत आ गए, लेकिन पिता को खोने बाद जीतू ने 19 साल की उम्र अपने पिता की ही तरह भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट जॉइन की और दो साल बाद जीतू ने निशानेबाजी का चुना |

जीतू राय का जन्म 25 अगस्त 1989 में नेपाल एक परिवार में हुआ | यह नेपाली मूल के शूटर हैं जो भारत के लिए खेलते हैं। एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले वो प्रथम भारतीय और नेपाली हैं। ग्लासगो में आयोजित 2014 राष्ट्रमण्डल खेल में 28 जुलाई 2014 को 194 .1 लेकर स्वर्ण पदक जीता। वे भारतीय सेना के नौजवान हैं। राय ने मई 2014 के विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और 50 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता था।


Letsdiskuss



28
0