Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Amayra Badoni

Student (Delhi University) | Posted on | Education


वकील और पुलिस में ज्यादा ताकतवर कौन है?


4
0




Occupation | Posted on


वकील और पुलिस मे ज्यादा ताकतवर वकील को माना जाता है, क्योंकि वकील हमेशा कोर्ट मे सच्चाई के लिए केश लड़ते है। लेकिन वही कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते है, रिस्वत के खातिर मुजरिम पर झूठा केस बना कर मुजरिम को जेल के अंदर डाल देते है, वही वकील उसी समय कोर्ट से इज़ाज़त लेकर मुजरिम की ज़मानत करवा देता है,ऐसे मे पुलिस वकील कुछ नहीं बिगड़ सकती है।

यदि वकील ने पुलिस पर केस कर दिया की पुलिस वालो ने बिना किसी ठोस सबूत के मुजरिम को जेल मे बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की, तो पुलिस वालों की नौकरी भी जा सकती है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


इस बात को तो आप सभी जानते हैं कि पुलिस और वकील दोनों ही देश की रक्षा करने के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन यहां पर सवाल पूछा गया है कि पुलिस और वकील में कौन सबसे ज्यादा पावरफुल होता है तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि पुलिस और वकील में कौन ज्यादा पावरफुल है। तो मेरा जवाब है कि वकील पुलिस से ज्यादा पावरफुल होते हैं क्योंकि वकील हमेशा सच्चाई के लिए लड़ते हैं वहीं पर बात की जाए पुलिस की तो वह रिश्वत के लिए लोगों पर झूठा केस लगा कर जेल करवा देते हैं।Letsdiskuss


1
0

| Posted on



हमारे हिसाब से वकील और पुलिस दोनों की ताकत अपनी -अपनी जगह सही होती है, जैसे कि पुलिस का पावर कोर्ट के बाहर यानि पुलिस स्टेशन तक ही सीमित रहती है। वही वकील की भी अपनी ताकत होती है, वकील की ताकत कोर्ट के अंदर तक रहती है, यदि कोई मुजरिम गुनाह करता है तो वकील उसे कोर्ट मे ले जाकर सजा जरूर दिलवाता है इन सब चीजों से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस और वकील मे सबसे ज्यादा ताकतवर वकील क़ो माना जाता है।

Letsdiskuss


1
0