Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Avinash Malik

| Posted on | sports


कौन है piage जिन्होंने WWE से संन्यास की घोषणा कर दी है ? कैसा था उनका करियर WWE में


0
0




| Posted on


WWE में एक अलग पहचान बनाने वाले piage ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है । 2014 से शुरूवात करने वाली यह महिला कब स्टार बन गई किसी को पता नही चला ।

कुछ समय पहले गर्दन में हुई इंजरी की वजह से वह रिंग छोड़ रही थी । लेकिन उन्होंने इस छोटे से अपने कैरियर में बहुत जल्द ही मुकाम को हासिल कर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई ।

इसे भी पढ़ें:- क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?

Letsdiskuss

उनका यह कैरियर विवादों से जुड़ा रहा । दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले इस रेसलर ने बताया है कि 7 जुलाई को वह आखिरी बार इस खेल को खेलेंगी । उसके बाद वह सन्यास ले लेंगी । उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने पिता के कहने पर उन्होंने इस दुनिया में अपने पैर को रखा था । Wwe में आने से पहले उन्हे काफी सारी चुनौतियों से भी गुजरना पड़ा ।

उन्होंने बताया कि शुरुवाती दिनों में अपने पैसे से ही वो अलग अलग देशों की यात्रा पर जाती थी । जो भी पैसा बचाता था उससे अपना घर चलाती थी । लेकिन उन्होंने हार कभी नही मानी और जाकर 2011 में उन्हे जीत मिल ही गई ।

पेज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थे । जिसमें वो एक साथ कई पुरुषों के साथ सेक्स संबंध बना रही थी । जिसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि किसी ने गलती से उनका यह वीडियो वायरल कर दिया है । जिसकी वजह से उनकी शादी भी टूट गई थी ।

शायद उनका नसीब भी सही तरीके से साथ नही दे रहा था । कभी वो विवाद में फस जाती तो कभी, चोट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ता था । लेकिन उनका यह सफर काफी मजेदार रहा ।


0
0