सौम्यजीत घोष एक भारतीय सिलीगुड़ी,पश्चिम बंगाल के टेबल टेनिस खिलाड़ी है।उस वक़्त ये सबसे छोटे खिलाड़ी थे जिस वक़्त इन्होने 2012 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में क़्वालीफाई किया था जो कि लन्दन में आयोजित किया गया था।
वर्तमान मे सौम्यजीत घोष बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे सौम्यजीत घोष को अगले महीने गोल्ड काेस्ट में होने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स के लिए भारत की टेबल टेनिस टीम से बाहर करके अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है | टीटीएफआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने सौम्यजीत घोष को अस्थायी रूप से निलंबित किया है | एक युवती ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया है जिसके संदर्भ में पुलिस द्वारा मामले की जांच पूरी होने और अदालत का फैसला आने तक वह निलंबित रहेंगे |
कहा गया कि निलंबन के दौरान वह किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे | सौम्यजीत पर आईपीसी की धाराओं के तहत बलात्कार, अपराधिक षडयंत्र, महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने और धोखे बाजी के आरोप लगाए गए हैं| जर्मनी में अभ्यास में जुटे सौम्यजीत ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि "आरोप लगाने वाली लड़की संबंध खत्म होने के बाद उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी और यह उनका करियर खत्म करने की साजिश है "