Makeup artist at Jawed Habib | Posted on | Entertainment
News reporter (CEN News ) | Posted on
सूत्रों की मानें तो यह खबर पूरी तरह सही है | आकाश देश के सबसे धनी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं | वहीं श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं | दोनों परिवारों ने हालांकि इस बारे में टिप्प्णी से इनकार किया है | लेकिन सूत्रों की मानें तो सगाई की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है | शादी दिसंबर में हो सकती है |
रसेल मेहता "रोजी ब्लू डायमंड" के प्रमुख हैं। अंबानी और मेहता परिवार एक-दूसरे को जानते हैं। आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ाई की है। हालांकि, इस बारे में न तो अंबानी परिवार के प्रवक्ता न ही उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भेजे गए ईमेल का किसी ने जवाब दिया है । परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभी न तो सगाई न ही शादी की तारीख पक्की की गई है । जब कभी भी खुशखबरी होगी परिवार सभी को इसके बारे में बताएगा । 24 मार्च को सगाई की हो रही चर्चा के बारे में सूत्रों ने कुछ नहीं कहा । मेहता परिवार की "रोजी ब्लू" के प्रवक्ता ने भी इस बारे में भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया ।
आकाश और उनकी जुड़वां बहन ईशा मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं । वह रिलायंस जिओ के बोर्ड में भी हैं । यह इस समूह का सबसे तेजी से बढ़ता टेलीकॉम उद्यम है । वहीं श्लोका ने 2009 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की । इसके बाद प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मानव शास्त्र का अध्ययन करने गईं । लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस से कानून में मास्टर्स डिग्री की है । श्लोका जुलाई 2014 से "रोजी ब्लू फाउंडेशन" की निदेशक हैं ।
0 Comment