| Posted on | entertainment
| Posted on
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि दुनिया में पांच सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में-
0 Comment
| Posted on
आज इस पोस्ट में पूछा गया है कि दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कौन सी है। तो चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि आखिर कौन कौन सी अभिनेत्री दुनिया में सबसे खूबसूरत दिखाई देती है। यह लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. लेकिन यहां पर आज मैं अपने पसंद की 5 खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बता रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती हैं पहले नंबर पर आती है मधुबाला जो बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री में से एक हैं। दूसरे नंबर पर आती हैं ऐश्वर्या राय, तीसरे नंबर पर आती है प्रियंका चोपड़ा, चौथे नंबर पर आती हैं माधुरी दीक्षित, और पांचवे नंबर पर आती है दिव्या भारती जो बेहद ही खूबसूरत दिखाई देती है।
और पढ़े- बिना मेकअप के भी खुबसुरत दिखने वाली अभिनेत्री कौन सी है?
0 Comment
Occupation | Posted on
दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के बारे मे बताएंगे -
1.आलिया भट्ट :-
बॉलीबुड मे सबसे फेमस तथा सबसे खूबसूरत अभिनेत्रीयों मे एक है। इनका जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आलिया भट्ट ने बॉलीबुड मे कई फिल्मो बद्री की दुल्हनिया,उड़ता पंजाब,स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर तथा इसके अन्य कई फिल्मो मे भी बहुत काम किया है।
2. कैटरीना कैफ :-
कैटरीना कैफ बॉलीबुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रीयों मे दूसरे नंबर मे आती है, इनका जन्म 16जुलाई 1983 को हांगकांग मे हुए था। कैटरीना कैफ ने बहुत सी फिल्मो
एक था टाइगर, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग,जिंदगी ना मिलेगी दोबारा आदि फिल्मो मे काम किया है।
3.तमन्ना भाटिया :-
तमन्ना भटिया बॉलीबुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मे से एक मानी जाती है, बॉलीबुड मे तमन्ना भटिया काफ़ी फेमस एक्ट्रेस रह चुकी है। तमन्ना भटिया का जन्म 21दिसम्बर 1989 को मुंबई मे हुए था, इन्होने 15 वर्ष की उम्र मे बॉलीबुड मे कदम रखा था और आज बहुत ही सेक्सफुल्ली एक्ट्रेस बन चुकी है।
4. करीना कपूर :-
करीना कपूर भी बॉलीबुड मे सबसे मशहूर एक्ट्रेस मे से एक मानी जाती है,पर इनका का जन्म 21सितंबर 1980 को हुए था। करीना कपूर ने बॉलीबुड के सबसे फेमस अभिनेता सैफ अली खान से शादी की इनके दो बच्चे भी है।
5.ऐश्वर्या राय :-
दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रीयों मे ऐश्वर्या रायएक मानी जाती है, क्योंकि इनकी खूबसूरती के आगे सारी अभिनेत्रीययों की खूबसूरती फीकी पड जाते है।इनका जन्म 1नवंबर 1973 को हुए था,ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हुई है, उनकी एक बेटी का नाम अधराध्या बच्चन है और उनकी बेटी माँ के जैसे खूबसूरत है।
0 Comment