बिग बॉस मलयालम (Bigg Boss Malayalam) के कन्टेस्टेंट कौन कौन है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Entertainment


बिग बॉस मलयालम (Bigg Boss Malayalam) के कन्टेस्टेंट कौन कौन है ?


6
0




Content writer | Posted on


रियलिटी शो बिग बॉस का क्रेज लोगों के सर पर चढ़ कर बोलता है | ऐसे में सिर्फ सबको यही आस रहती है की हिंदी के अलावा बाकी भाषाओँ में आने वाले बिग बॉस में क्या हो रहा है | तो चलिए हम आपको बिग बॉस मलयालम सीज़न 2 के बारें में बतातें है की अब कौन कौन से स्टार्स आपको यहाँ नज़र आयेंगें |आपको बता दे की इस सीज़न का आगाज़ 5 जनवरी से हुआ और इसका होस्ट साउथ के सुपर स्टार मोहनलाल कर रहे है | तो चलिए आपको बतातें है की इस सीज़न में आपको कौन कौन नज़र आएगा |
- सुरेश कृष्णा, यह एक स्पोर्ट्समैन और जाने माने डायरेक्टर है |
- सुजो मैथ्यू, यह साउथ के एक फेमस मॉडल है और नेवी अफसर के बैकग्राउंड से आते है, उन्होनें कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है |
- अलेक्सेंडर जॉनसन, इन्हें आम तौर पर इनकी चर्चित म्यूजिक वीडियो और शार्ट फिम के लिए जाना जाता है और यह एयर होस्टेस रह चुकी है |
- सोमदास, इन्हें सिंगिंग रियलिटी शो से ब्रेक मिला था और दर्स्कोन को उनकी आवज़ बहुत पसंद है |
- रेशमा, वह एक मॉडल और हीरे की ग्रेडर है जो अपने सोशल मीडिया नाम 'बाइपोलर मस्तानी' से लोकप्रिय है।
- फुकरू, टिक टोक स्टार और इंटरनेट सेंसेशन फुकरू भी आपको शो में अपना कमाल दिखते हुए नज़र आयेंगें |
- वीणा नायर, उन्होंने टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की और मलयालम फिल्म वेलिमोन्गा से फम हासिल की |
- सजू नवोदय , यह एक फेमस मिमिक्री आर्टिस्ट है जिन्हें कई बार रियलिटी शो पर देखा गया है |


Letsdiskuss


3
0