जकरबर्ग कौन है और उन्होंने फेसबुक को लेकर क्या गलती मानी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | News-Current-Topics


जकरबर्ग कौन है और उन्होंने फेसबुक को लेकर क्या गलती मानी ?


4
0




Software engineer at HCL technologies | Posted on


मार्क जकरबर्ग फेसबुक के फाउंडर और सीईओ है | लगभग पांच करोड़ यूजर्स के डेटा लीक होने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी गलती स्वीकार की है | इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यूजर्स की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे |

फेसबुक पर ही सार्वजनिक तौर पर अपनी राय रखते हुए जकरबर्ग ने कहा कि आपके डेटा की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है | अगर हम ऐसा नहीं कर पाये तो आपके लिए काम करने का हक नहीं है | इसके साथ ही जकरबर्ग ने कहा कि मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर ये हुआ कैसे | इसके साथ ही हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऐसा दोबारा न हो |

आंकड़ों के उल्लंघन के इस फैसले ने फेसबुक शेयर और मालिक मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ पर एक टोल लिया है। रिपोर्ट के बाद एक दिन बाद उनकी नेट वर्थ 6.06 अरब डॉलर कम हो गई है। कैंब्रिज एनालिटिका ने डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव अभियान का समर्थन करने के लिए 50 मिलियन उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा का फायदा उठाया है।

इससे पहले फरवरी में ग्लोबल मार्केट क्रैश के बाद एक दिन में जकरबर्ग ने एक दिन में 3.06 अरब डॉलर का नुकसान उठाया था। इस विवाद के बाद कई निवेशकों ने अपने फेसबुक के शेयरों को बेच दिया। फेसबुक का शेयर आठ प्रतिशत तक गिरा और तकनीक के विशालकाय बाजार में 35 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और वर्तमान में इसकी कीमत 502.6 अरब डॉलर है।


Letsdiskuss


13
0