Marketing Manager (Nestle) | Posted on | entertainment
Occupation | Posted on
बहुत से लोगो का मानना है कि अभिताभ बच्चन का पहला प्यार रेखा है, लेकिन ये बिल्कुल सच नहीं है। क्योंकि अभिताभ बच्चन एक लड़की से बहुत प्यार करते थे, वह लड़की महाराष्ट्रयन थी जिससे अभिताभ बच्चन प्यार करते थे और उससे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन महाराष्ट्रयन लड़की ने किसी और से शादी कर ली, जिसके वजह से अभिताभ बच्चन का पहला प्यार अधूरा रह गया । उसके बाद अभिताभ बच्चन की लाइफ मे रेखा आयी और अभिताभ बच्चन तथा रेखा से अफेयर्स कुछ समय तक चले कुछ कारणों से दोनो अलग हो गए, और फिर अभिताभ बच्चन की जिंदगी मे जाया आयी और उन्होंने जाया से शादी कर ली, इन दोनों की जोड़ी बॉलीबुड की बेस्ट जोड़ियों मे से एक मानी जाती है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों आज के वर्तमान समय में अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है अमिताभ बच्चन को लोग महानायक के नाम से भी जानते हैं पर क्या अमिताभ बच्चन का पहला प्यार जानते हैं यदि नहीं जानते हैं तो चलिये हम आपको बताते है अमिताभ बच्चन का पहला प्यार एक महाराष्ट्रीयन लड़की थी और उस लड़की का नाम चंदा था अमिताभ बच्चन और चंदा दोनों कोलकाता में एक साथ नौकरी किया करते थे। अमिताभ बच्चन चंदा के साथ शादी करना चाहते है लेकिन चंदा की शादी कहीं और हो गई थी। जिसके कारण अमिताभ बच्चन का पहला प्यार अधूरा ही रह गया।
0 Comment
| Posted on
लोगों को लगता है कि अमिताभ बच्चन जी का पहला प्यार रेखा जी है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है हम आपको बता दें कि जब महानायक अमिताभ बच्चन की कोलकाता में जॉब करते थे तो उन्हें एक महाराष्ट्रीयन लड़की से प्यार हो गया था जिसका नाम चंदा था वह लड़की अमिताभ बच्चन जी के साथ ICI कंपनी में काम करती थी, और उसे लड़की के प्यार में पागल होकर अमिताभ बच्चन जैसे शादी भी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि वह लड़की किसी और से शादी करने के लिए तैयार हो गई थी।
0 Comment