| Posted on
दोस्तों आप ने बाबा फरीद का नाम तो सुना ही होगा पर क्या आप जानते है कि बाबा फरीद कौन थे यदि नहीं जानते है तो चलिये हम आपको बताते हैं बाबा फरीद एक ख्वाजा फारीदुद्दीन मसूद गज शंकर के नाम से भी जाने जाते हैं यह एक सूफी कवि है। यह 12वी शताब्दी के पंजाब के महान कवियों में इनका नाम महत्वपूर्ण है। पंजाबी भाषा के कवि भी कहा जाता है बाबा मुस्लिम थे लेकिन फिर भी यह हिंदुओं का सम्मान करते थे। और इनका जानवी 1173 में रमजान के महीने में हुआ था।
0 Comment
Blogger | Posted on
0 Comment
student in journalism | Posted on
बाबा फरीद (शेख फरीद) या ख्वाजा फारीदुद्दीन मसूद गंजशकर एक सूफी संत थे
0 Comment
| Posted on
क्या आप जानते हैं बाबा फरीद कौन थे नहीं जानते होंगे कि बाबा फरीद चलिए आज हम आपको बताते हैं बाबा फरीद कौन है बाबा फरीद या ख्वाजा फखरुद्दीन मसूद गंजशकर एक सूफी संतथे। और 12 शताब्दी के दौरान पंजाब के वे सबसे महान संतों में से एक थे। उन्हें पंजाबी भाषा का पहला कवि कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि बाबा फरीद को प्रेरणादाई और जीवन संबंधी कविताएं सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब में लिखी है। हालांकि बाबा मुस्लिम थे,लेकिन फिर भी हिंदुओं ने उनका सम्मान किया।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
बाबा फरीद उच्च कोटि के पंजाबी कवि थे।बाबा फरीद जिन्होंने कई सारे ग्रंथ की रचना की थी। जिन्हे सिख गुरु के द्वारा इन्हें सम्मान दिया गया। बाबा फरीद एक मुसलमान थे लेकिन उन्होंने हिंदुओं को भी उतना ही सम्मान करते थे जितना कि किसी मुसलमान को । बाबा फरीद (1173-1266), हजरत ख्वाजा फरीद्दुद्दीन गंजशकर के नाम से भी जाने जाते थे।जो भारतीय उपमहाद्वीप के एक सूफी संतथे।
0 Comment
student | Posted on
0 Comment
| Posted on
क्या आपने कभी बाबा फरीद के बारे में सुना है नहीं सुना होगा तो आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि बाबा फरीद कौन थे। बाबा फरीद भारतीय उपमहाद्वीप के पंजाब क्षेत्र के एक सूफी संत थे। बाबा फरीद एक उच्च कोटि के पंजाबी कवि थे। बाबा फरीद को हजरत ख्वाजा फरीदुद्दीन गंज शकर के नाम से भी जाना जाता था। बाबा फरीद के द्वारा कई सारे ग्रंथों की रचना की गई थी। बाबा फरीद को सिख गुरु के द्वारा सम्मान प्रदान किया गया था। बाबा फरीद एक मुस्लिम संत थे लेकिन फिर भी हिंदुओं ने उन्हें सम्मान दिया।
0 Comment