सभी बिग बॉस फैंस के लिए बड़ी खबर है जल्दी ही कलर्स चैनल पर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 आने वाला है | यह बात हम सभी जानते है काफी लम्बे वक़्त से इस शो को सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रह था, लेकिन कुछ अफवाहों का कहना था कि अब यह शो सलमान खान नहीं बल्कि कोई और होस्ट करेगा, लेकिन यह बात बिलकुल सच है बाकी सीज़न कि तरह ही सलमान खान ही बिग बॉस का 13वां सीजन भी होस्ट करेंगे। दरअसल, बिग बॉस एक ऐसा रिएलिटी शो है जिसका एक सीजन खत्म होते ही उसके अगले सीजन में क्या होगा इसकी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं और सभी दर्शक ज़ोर शोर से इसके हर सीज़न का इंतज़ार करने में लग जाते है।

(courtesy-Forbes India)
अपने एक इंटरव्यू में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए खुद सलमान खान ने इस खबर की पुष्टि की है कि वो बिग बॉस 13 भी होस्ट करने वाले है |
(courtesy-YouTube)
साथ ही सलमान ने यह भी कहा, काश.. ये खबर सच होती लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। मैं बिग बॉस 13 होस्ट करुंगा। जब सलमान से शो को फॉर्मेट को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, लोगो को एक घर में लॉक देखना उन्हें भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन इस शो से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। सलमान ने कहा, मुझे नहीं पसंद की एक साथ इतने लोगों को घर में बंद कर दिया जाता है इसके बाद उन्हें कई चीजों के साथ डील करना होता है। कभी-कभी मुझे इस शो में बहुत मजा आता है लेकिन कभी-कभी मुझे बहुत बुरा लगता है। हां ये जरूर सच है कि मैंन इससे सीखा बहुत है।