लद्दाख में हुई मैराथन को किस व्यक्ति ने जीता था? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satnaam singh

@letsuser | Posted on | Sports


लद्दाख में हुई मैराथन को किस व्यक्ति ने जीता था?


0
0




(BBA) in Sports Management | Posted on


लद्दाख के लेह में हुई मेराथन को जीतने वाले व्यक्ति का नाम विजय कुमार सिंह है और विजय कुमार सिंह गुजरात के अहमदाबाद में एक वरिष्ठ इनकम टैक्स ऑफिसर है|लद्दाख में हुई इस मेराथन में कुल २९ देशो ने हिस्सा लिया था और कुल ५८०० लोगो ने इस दौड़ में हिस्सा लिया था|

यह दौड़ विश्व के सबसे ऊं0चे ऑल्टिट्यूड पर होने वाली दौड़ है। सिंह ने ३ घंटे, ५० मिनट और ३३ सेकंड में ४२.२ किलोमीटर की फुल मैराथन पूरी की। यह समुद्र तल से ३५०० मीटर पर आयोजित हुई।


0
0