Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | news-current-topics


इस बार उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री के रूप में आप किसको देखना चाहेंगे, अखिलेश या योगी आदित्यनाथ को?


0
0





इस बार यानी आने वाली चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में आप किस क देखना चाहेंगे अखिलेश या योगी आदित्यनाथ को इस प्रश्न का जवाब पूरा पढ़े और अपने विचार भी रखिए।

इस बार भावी मुख्यमंत्री के तौर पर आप किसे देखना चाहेंगे, योगी या अखिलेश यादव इन दोनों ऑप्शन में इस बार chief minister of Uttar Pradesh के रूप में देखना चाहते हैं

इस प्रश्न के जवाब में हम एक विश्लेषण करने जा रहे हैं, जिससे पता चलेगा कि योगी आदित्यनाथ कितने बेहतर मुख्यमंत्री हैं।

Letsdiskuss

योगी जी पापुलर मुख्यमंत्री

दूसरी बार जनादेश प्राप्त कर मुख्यमंत्री बने Yogi Adityanath और पूर्व Akhilesh Yadav, इन दोनों में कौन बेहतर मुख्यमंत्री है। इधर योगी आदित्यनाथ के मुकाबले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पापुलैरिटी कम हो रही है। इसलिए आने वाले समय में भी योगी जी मुख्यमंत्री बनेंगे। क्योंकि उनका काम लोगों को पसंद आ रहा है। जिस तरह से उनकी हिंदूवादी छवि है। इस कारण से भाजपा के सभी वोटर एकजुट है। माफिया पर लगाम लगाना, अवैध खनन, अवैध जमीन आदि पर लगाम लगाना, गुंडागर्दी पर रोकथाम, राम मंदिर का भव्य निर्माण होना, काशी कॉरिडोर का बनना, विकास के लिए योजनाएं लागू करना, यह सब काम की वजह से जनता के बीच में योगी जी पॉपुलर हो गए।


कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

उन्हें फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में आदित्य योगी नाथ गुंडागर्दी और माफिया पर लगाम लगाकर अपनी अच्छी छवि जनता के बीच बना ली है। हालांकि आंकड़ों की तुलना की जाए तो इतने अच्छे सुधरे नहीं हैं लेकिन एक परफेक्शन देखने को मिलता है जिसमें उनके वोटर की संख्या पापुलैरिटी बड़ी है। ‌ इसलिए मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ को देखना पसंद किया जाता है और आने वाले चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लोग देखना पसंद करेंगे। असल में उत्तर प्रदेश में बदलाव की जरूरत है और इस बदलाव में योगी आदित्यनाथ विकास के रास्ते पर चल रहे हैं और जनता इन्हें फिर अगला मुख्यमंत्री जरूर बनाएगी ऐसे विचार है।

कमजोर विपक्ष उत्तर प्रदेश में

हालांकि विपक्ष बहुत अच्छा विरोध नहीं कर पा रही है जैसे महंगाई और भर्ती परीक्षा की प्रश्न पत्र आउट होने जैसे मुद्दे को वह गंभीरता से सत्तापक्ष को घेरने के लिए नहीं उठा रही है। जबकि इसके विपरीत सुशासन व्यवस्था और बुलडोजर के द्वारा अवैध निर्माण आदि को दर्ज करने की कार्रवाई तीव्र गति से करके योगी आदित्यनाथ जनता के दिलों में जगह बना ली है। इसलिए मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें आने वाले चुनाव में विजेता के रूप से फिर देखा जा रहा है। जबकि यूपी में मायावती का जनाधार भी खत्म हो चुका है, ऐसे में मायावती के कोर वोटर योगी को पसंद कर रहे हैं।

सारांश

योगी आदित्यनाथ और अखिलेश में किसे पर मुख्यमंत्री के पद पर आने वाले समय में देखते हैं तो बता दे कि आने वाले समय में भी योगी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि उनकी प्रसिद्धि बढ़ चुकी है उनके काम को जनता लोग पसंद कर रहे हैं। योगी के आगे विपक्ष के मुख्यमंत्री का चेहरा दूर-दूर तक टिकता नजर नहीं आता।


1
0