वैसे तो सारा अली खान की जितनी तारीफ़ की जाए कम हैं, बहुत ही कम समय में सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और दर्शको के साथ साथ फिल्म क्र निर्देशकों को भी वह पहली पसंद बन चुकी हैं| वैसे तो सारा अली खान की जितनी तारीफ़ की जाए कम हैं, बहुत ही कम समय में सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और दर्शको के साथ साथ फिल्म निर्देशकों को भी वह पहली पसंद बन चुकी हैं|
(courtesy -inuth )
सारा अली खान ने अभी बैक टू बैक दो सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें सारा अली खान के अभिनय को बहुत सराहा गया, लेकिन आपको बता दे की सारा अली खान इन दिनों इन सभी बातो के अलावा अपने और शुशांत सिंह राजपूत के रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं| सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म केदारनाथ से किया था, जिसमें उसके अपोजिट शुशांत सिंह राजपूत थे, और दोनों की केमिस्ट्री को भी ऑनस्क्रीन बहुत पसंद किया गया था, और अब खबर हैं की यह दोनों रियल लाइफ में भी जोड़ी बन गयी है|
(courtesy -indiacom )
आपको बता दे जब 21 जनवरी को शुशांत सिंह राजपूत ने अपना जन्मदिन मनाया तो सारा अली खान खासतौर पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए देहरादून से आयी, और उन्होंने शुशांत के लिए एक ख़ास किस्म का केक भी बनवाया, और सूत्रों की खबर हैं की वह दोनों एक सीक्रेट डिनर डेट पर साथ गए, और इन्ही बातो को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा की सारा अली खान और शुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में नए लव बर्ड्स हो सकते हैं|
0 Comment