Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | entertainment


विदेशी संस्कृति क्यों और कैसे हम पर हावी हुई?


6
0




| Posted on


किसी भी संस्कृति दूसरे संस्कृति पर हावी होने के तीन कारण होते हैं-

पहला कारण शिक्षा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा जिस भाषा में दी जाती है उस भाषा की संस्कृति उस देश में हावी हो जाता है। जैसे भारतीय शिक्षा अंग्रेजी के माध्यम से दी जाने लगी है इसलिए अंग्रेजी संस्कृति हावी हो रही है।

दूसरा फिल्म और मनोरंजन

इसका प्रभाव रिवर्स होता है क्योंकि जैसा समाज होता वैसे चीन में होती है। हमारे समाज के पढ़े-लिखे लोग और हाई सोसाइटी से संबंध रखने वाले लोग अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी कल्चर को अपनाते हैं और फिल्म में इन्हीं के कल्चर को दिखाया जाता है और आम व्यक्ति इन्हीं के कल्चर को देखकर प्रभावित होता है।

Letsdiskuss

तीसरा कारण है बाजार

बाजार भी समाज की रुचि को ध्यान में रखकर उसी तरह की फैशन वाली चीजें और प्रोडक्ट बेचना शुरू करता है अगर बाहरी संस्कृति को बढ़ा चढ़ा कर दिखाना विज्ञापन के माध्यम से शुरू किया जाता था कि उनका प्रोडक्ट देख सके इस तरह से किसी देश में बाहरी संस्कृति उस देश की मूल संस्कृति के ऊपर हावी हो जाता है।


2
0