Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | others


हमेशा होटलों की बेडशीट सफेद क्यों होती है?


30
0




| Posted on


क्या आप जानते हैं कि हमेशा होटल की बेडशीट में सफेद क्यों होती है, शायद आपको पता ना होगा तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि हमेशा होटल की बेडशीट में सफेद क्यों होती है, जब भी आप कहीं भी बाहर घूमने, ऑफिस काम से बाहर जाते हैं तो होटल में रुकते हैं तो अक्सर देखा होगा कि हमेशा होटल के बेडरूम में सफेद चादर बिछी रहती है,दर असल सबसे पहले होटल के ग्राहक सफाई की मांग करते हैं, सफेद चादर सबसे साफ दिखती है। इसे बिछाने का पहला कारण यह है कि सफेद चादर बिछने से रूम की सफाई दिखती है।ग्राहक कमरे की सफाई देखकर ही बुकिंग करता है। फिर चादर पर थोड़ा सा भी कुछ गिर तो निशान छोड़ जाएगा, इसलिए कस्टमर खाने-पीने में ज्यादा ध्यान देता है। वह साफ सफाई का ध्यान रखता है। इसीलिए होटल की बेडशीट में सफेद कलर की चादर बिछाई जाती है।

Letsdiskuss


15
0


हमेशा होटलों पर आप सब ने देखा होगा की बैडरूम मे सफ़ेद कलर की चादर बिछी होती है, बहुत से लोगो के मन मे अक्सर ऐसे ख्याल आते है कि होटलो मे हमेशा बेडशीट मे सफ़ेद कलर की चादर क्यों बिछाई जाती है जबकि सफ़ेद कलर जल्दी गन्दा हो जाता है फिर भी बेडशीट मे सफ़ेद कलर चादर क्यों डालते है। तो आइये जानते है इसके बारे मे,
ज़ब भी हम कही बाहर घूमने, ऑफिस काम से बाहर जाते है तो होटलों मे रुकते है तो वहां पर सबसे ज्यादा हम होटल के रूमो की साफ -सफाई देखते है।सफ़ेद कलर सफाई का प्रतीक माना जाता है, इसलिए होटल वाले बेडशीट मे सफ़ेद कलर की चादर बिछाते है ताकि होटल के रूम की हर एक चीज साफ सुथरी दिखे इसलिए हमेशा होटलों की बेडशीट मे सफ़ेद कलर की चादर बिछाई जाती है।

Letsdiskuss


15
0