Blogger | Posted on | Food-Cooking
Businessman | Posted on
अक्सर देखा गया है की जो लोग बड़ी बड़ी आई टी कंपनियों में काम करते है वह बहुत उदास और सुस्त रहते है इसके पीछे वैसे तो कई कारण है या फिर यूँ समझिये शुरुआत में आई टी कंपनियों में काम हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन दो से तीन महीने बाद ही यह एहसास होने लगता है की हम रोज़ रोज़ घर के बनें दाल चावल खा रहे है, और हर रोज़ एक ही चीज़ खा कर तो कोई भी परेशान हो जाता है, यही वजह है आयी टी कंपनियों में काम करने वाले लोग अक्सर उदास - उदास ही देखे जाते है |
0 Comment
| Posted on
क्या आप जानते हैं कि आईटी कंपनियों में काम करने वाले लोग इतना उदास क्यों रहते हैं शायद आपको मालूम नहीं होगा तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसका कारण बताते हैं। हमारे भारत देश में आईटी कंपनियों में काम करने वाले लोगों के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव रहता है इसलिए वह काम को लेकर हर समय तनाव में रहते हैं पहले शुरुआती एक-दो महीने में तो काम करने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब दो-तीन महीने बाद काम का प्रेशर बढ़ जाता है तो लोग उदास रहने लगते हैं इस प्रकार ऐसे बहुत से कारण है।
0 Comment