फैशन के नाम पर ब्लैक कलर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग क्यों है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Jessy Chandra

Fashion enthusiast | Posted on | Entertainment


फैशन के नाम पर ब्लैक कलर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग क्यों है ?


3
0




| Posted on


लड़का हो या लड़की जब भी फैशन की बात आती है तो वह सबसे पहले काले रंग को भी चूस करता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्सर लड़कियां काले रंग को भी चूस क्यों करती है इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है। चलिए जानते हैं दोस्तों काला रंग सभी रंग से हटकर होता है जो किसी भी कपड़ों के साथ मैच कर जाता है अक्सर ब्लैक कलर कैरी करने के बाद आप काफी स्टाइलिश लगने लगती है इसलिए सबसे ज्यादा ब्लैक कलर को पसंद किया जाता है। ब्लैक कलर कपड़े पहनने के बाद आपकी पर्सनालिटी कुछ अलग ही दिखाई देने लगती है।Letsdiskuss

और पढ़े- कौन सा फैशन ट्रेंड आप फिर कभी नहीं देखने की उम्मीद करते हैं?


1
0

Content writer | Posted on


फैशन कि बात हो तो हर लड़की सबसे पहले ब्लैक कलर की ड्रेस पहनने के बारें में ही सोचती है | क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ब्लैक ड्रेस हर लड़की की खूबसूरती को दो गुना कर देती है, और यह एक ऐसा रंग है जिसे पहनने से कोई भी कतराता नहीं है |


Letsdiskuss (courtesy -Cafesjian Center for the Arts )


फैशन की दुनिया में ब्लैक कलर कभी भी आउट डेट नहीं होता है | आप जब चाहे जैसे चाहे ब्लैक कलर की ड्रेस को पहन सकते हैं | आप हमेशा अच्छे ही लगेंगे | इस रंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चाहे कोई लड़का पहन लें या फिर कोई लड़की यह रंग दोनों को ही कूल और स्मार्ट लुक देता है |


(courtesy -ShoeTease )

आइए आपको बताते है फैशन के नाम पर ब्लैक कलर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग क्यों है -


1- ब्लैक कलर कि कपड़ो की सबसेख़ास बात यह है आप इसे किसी भी रंग के साथ मिक्स एंड मैच कर के पहन सकते है, वो भी बिना किसी परेशानी उठाएं | लड़को को सबसे अच्छा ब्लैक कलर लगता है और ज्यादातर लड़केवैसे भी ब्लैक और ग्रे जैसे रंगो को पहनना पसंद करते है |


(courtesy - FMag)


2- ब्लैक कलर कि सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग एसेसरीज़ के बारें में ज्यादा सोचना नहीं पड़ता क्योंकि ब्लैक ऐसा रंग है जिसमें आप सिल्वर , गोल्डन या फिर कलरफुल किसी भी तरह की एसेसरीज़ को पहन सकते है |


(courtesy - NewsX)

3- अगर किसी लड़की से पूछा जाये की पार्टी में कौन से रंग के कपडे पहनना सबसे अच्छा होगा तो वह जरूर ही ब्लैक ड्रेस कहेगी, क्योंकि ब्लैक कलर के साथ अगर आप लाइट मेकअप भी करें तो यह आपके लुक को बहुत खूबसूरत बना देता है | यही वजह है कि ज्यादातर पार्टियों में लोग ब्लैक कलर को पहनना पसंद करते है |



1
0