Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | news-current-topics


क्यों हुआ ऐसा अचानक से जो की बीजेपी के नेताओ ने इस्तिफा देना शुरू कर दिया?


0
0




Marketing Manager | Posted on


भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा विधायक उत्तर-प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अपनी पार्टी बदल चुके हैं। इनमें कुछ नमी भी शामिल हैं। दूसरी तरफ पार्टी का कहना है कि इनमें से ज्यादातर फितरती दलबदलू ही हैं। जो 2017 के चुनावों से कुछ पहले ही भाजपा में शामिल हुये थे, और उन्हें पार्टी ने टिकट भी दे दिया था। पर राजनैतिक अवसरवादिता के चलते उन्होंने एक बार फिर से पाला बदल लिया। इससे विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ रही है। पर क्या इस बात से निश्चिंत हुआ जा सकता है कि आज महज सत्ता की खातिर दल बदल देने वाले ये नेतागण कल को भी ऐसा नहीं करेंगे!

ऐसे में जो एक अहम् सवाल उठता है कि क्या इन दलबदलू नेताओं ने भाजपा के साथ ही धोखा किया! या फिर जनता से भी! आखिर पार्टी बदलते रहने का मतलब वाकई आपके हृदय-परिवर्तन से है या फिर केवल सत्ता-सुख की लालसा! क्योंकि राजनैतिक संस्कृति और दलीय निष्ठा भी लोकतंत्र की सेहत के लिये बहुत मायने रखते हैं।

जिस रसूख के दम पर ये नेता आये दिन पार्टी बदलते रहते हैं वह आखिर जनता का दिया हुआ ही है। राजनैतिक दल लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों की बिखरी हुई आवाजों को एक संगठित रूप में सामने लाने का काम करते हैं। इसीलिये हममें से ज्यादातर लोग अक्सर किसी राजनैतिक दल को देखकर ही वोट करते हैं, फिर उसका प्रत्याशी कोई भी हो।

यही नहीं, दल बदलने वाले नेता के विचार भी वाकई बदले हों या नहीं, हमारे विचार उसके बारे में जरूर बदल जाते हैं। क्योंकि हम किसी राजनैतिक दल में आस्था की हद तक यकीन करने लगते हैं। पर ये चतुर-सुजान नेतागण पार्टी छोड़ने के साथ ही उन तमाम नागरिकों के उस यकीन पर भी चोट पहुंचाते हैं जिसके चलते उन्होंने उन्हें वोट किया था। पर ये अवसरवादी नेता इसकी बहुत परवाह इसलिये नहीं करते कि वे पाला बदलकर जिस पार्टी में जा रहे हैं उस पर भी बहुत से लोगों की आस्था है। सो उन्हें उनका सहारा तो मिल ही जायेगा। बाकी पिछलग्गुओं का साथ तो रहेगा ही। इस तरह सत्ता-सुख की एक और नई पारी शुरू होगी। और अक्सर ऐसा ही होता भी है। हालांकि भारत में दल-बदल की प्रवृत्ति एक पुराना रोग है। पर क्या यह प्रवृत्ति देश के लोकतांत्रिक स्वास्थ्य के लिये मुफ़ीद है! क्या किसी संवैधानिक पद प्राप्त नेता का दल बदलने से जनता के विकास और उसकी भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं।

Letsdiskuss

फिर भी भाजपा में जो एकछत्रीय राज चल रहा है उसे नकारा नहीं जा सकता। क्योंकि अभी बहुत दिन नहीं हुये जब लगभग सौ भाजपा विधायकों ने केवल इसलिये धरना दिया था कि उनकी बात ही नहीं सुनी जाती। और भी तमाम मामले अलग-अलग कर ऐसे ही आये। यहां नेतृत्व को जरूरी है कि सबको साथ में लेकर चलने की नीति अपनाये। और इस दल का कोई भी सदस्य असंतुष्ट ना रहने पाये। पर लगता तो यही है कि दंभ में आकर या फिर राजनैतिक वज़हों से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी अनदेखी की। और नतीज़ा आज सबके सामने है।


हालांकि सत्ताधारी पार्टी के पद-प्राप्त नेताओं के इतनी बड़ी संख्या में पार्टी बदलना हम नागरिकों के लिये भी बहुत कुछ संदेश देता है। और यह सवाल तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब ऐसे नेता पूरे कार्यकाल सत्ता-सुख भोगने के बाद ऐन चुनाव के वक़्त दल बदलते हैं। क्या अर्थ है इसका! इन्होंने अब तक केवल पदमोह में पार्टी नहीं बदली। और अब भी पदमोह में ही बदल रहे हैं। इसमें जनहित और उसको लेकर उनके नज़रिये में बदलाव आने जैसी बातें कहीं नहीं होतीं। क्योंकि जनता की ओर से तो वे निश्चिंत ही रहते हैं और जानते हैं कि वह सभी पार्टियों में बंटी है। पर इस तरह तो माना जाये कि लोकतंत्र में भी केवल मुखौटे ही बदल रहे हैं। कोई वास्तविक परिवर्तन नहीं फलित हो रहा। पर राज-समाज में कोई बदलाव लाने की उम्मीद इस तरह कैसे की जा सकती है! साथ ही सरकार को भी दल-बदल कानून में अपेक्षित सुधार लाने की दिशा में कुछ नया सोचना चाहिये।


0
0