मोहम्मद कैफ को अपने करियर में किस वजह से पहचान मिली? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Sports


मोहम्मद कैफ को अपने करियर में किस वजह से पहचान मिली?


2
0




amankumarlot@gmail.com | Posted on


भारतीय क्रिकेट टीम में फील्डिंग स्तर का कद बढ़ाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद कैफ अपने करियर में सबसे ज्यादा साल 2002 में चर्चा में रहे। जब नेटवेस्ट सीरीज में उन्होंने कप्तान सौरव गांगुली को लॉर्ड्स के मैदान टी-शर्ट उतारने कर इंग्लैंड टीम को करारा जवाब देने का मौका दिया। उन्होंने एक शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को 325 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था। फिलहाल कैफ के करियर में कई उतार चढ़ाव आये, लेकिन कई मौके पर उन्होंने अपने फील्डिंग से हैरान कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए साल 2002 का नेट वेस्ट सीरीज कैफ के करियर का अहम मैच माना जाता है।


कैफ ने 75 गेंदों में 87 रन बनाए थे और इस जीत में अहम योगदान देने के लिए कैफ मैच ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे। इसके अलवा नेट वेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजे गए थे। बता दें कि मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसम्बर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ। कैफ जब 20 साल के थे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर टेस्ट करियर का आगाज किया था। कैफ के नाम एक वर्ल्ड कप मैच में पांच सर्वाधिक कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अपने करियर में कुल 13 टेस्ट और 125 वन-डे मैच खेले हैं. कैफ ने 70 टी-20 मैच खेले हैं जहां 70 सर्वधिक रनों के साथ साथ 7 अर्धशतक बनाए हैं।

Letsdiskuss


1
0

Picture of the author