| Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
हाल ही में सिखो के पवित्र स्थान करतारपुर, जो की पाकिस्तान में स्थित है और पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक तिर्थ स्थान को जोडने के लिये भारत और पाकिस्तान ने मिलकर करतारपुर कोरीडोर बनाने का ऐलान किया है और इस प्रोजेक्ट की नींव भी रखी जा चुकी है।
पंजाब के केबीनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिध्दु ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखा है जिस में इस प्रोजेक्ट से जुडी कुछ बातो पर दोनो नेताओ का ध्यान खींचने की कोशीश की गई है।
सौजन्य: जागरण
0 Comment