नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को पत्र क्यों लिखा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | News-Current-Topics


नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को पत्र क्यों लिखा ?


2
0




Blogger | Posted on


हाल ही में सिखो के पवित्र स्थान करतारपुर, जो की पाकिस्तान में स्थित है और पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक तिर्थ स्थान को जोडने के लिये भारत और पाकिस्तान ने मिलकर करतारपुर कोरीडोर बनाने का ऐलान किया है और इस प्रोजेक्ट की नींव भी रखी जा चुकी है।


पंजाब के केबीनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिध्दु ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखा है जिस में इस प्रोजेक्ट से जुडी कुछ बातो पर दोनो नेताओ का ध्यान खींचने की कोशीश की गई है।

Letsdiskuss सौजन्य: जागरण

नवजोत सिंह ने कहा है की यह एक आस्था का मामला है और दोनो स्थान सिखों के लिये पवित्र है तो इन स्थानों पर कोन्क्रीट का कोइ निर्माण न हो। इस के अलावा उन्होने ये भी मांग की है की इन जगहो पर निजी गाडीयों को जाने की अनुमती नही होनी चाहीये, लोगो को पैदल ही जाने के लिये बोलना चाहिये, और रास्ते में सब जगह लंगर और वोशरूम की सुविधाएं होनी चाहिये।

जो अशक्त हो, दिव्यांग हो या बुजुर्ग हो सिर्फ़ उन के लिये गाडी की परमिशन होनी चाहिये एवं कचरे के निकाल के लिये पुख्ता इंतजाम होने चाहिये। इस तरह से यह पवित्र भुमि की पवित्रता को बरकरार रखा जा सकेगा।


1
0