Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | others


भारतीय दुल्हने विदाई के वक्त क्यों रोती हैं?


30
0





भारतीय दुल्हने विदाई के वक़्त इसलिए रोती है, क्योंकि वह अपना पूरा जीवन अपने माता -पिता, भाई बहन के साथ रहती है और माता -पिता प्यार, बचपन से लेकर बड़े होने तक का हर चीज की जरूरत माता -पिता करते है हर खुशी ख्याल भाई, बहन रखते है, इन सब बातो को याद करके दुल्हन विदाई के वक़्त भावुक हो जाती है और रोने लगती है। क्योंकि एक लड़की का विदाई के वक़्त सब कुछ छूटने लगता है उसके खुद के अपने माँ बाप जिस आँगन मे वह पाली -बड़ी हुयी सब कुछ छूटने लगता है जिस कारण से विदाई समय दुल्हन खुद पर काबू नहीं कर पाती है और रोने लगती है।Letsdiskuss


15
0

| Posted on


आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर में क्या बात है कि जो विदाई के वक्त भारतीय दुल्हन रोती हुई नजर आती है भारतीय संस्कृति रीति-रिवाजों के अनुसार बताया जाता है कि विवाह होने के फलस्वरूप लड़की को वर पक्ष की तरफ शौंप दिया जाता है और लड़की की विदाई कर दि जाती है जो लड़की अपने माता-पिता के साथ बचपन से उस घर मे खेलती कूदती है और उसके बड़े होने पर दूसरे के हाथ में सौंप दिया जाता है जिसके कारण उन्हें अत्यंत दुख होता है इसी कारण से विदाई के समय भारतीय दुल्हने रोती हुई नजर आती है.।Letsdiskuss


15
0

| Posted on


आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि आखिर भारतीय महिलाएं विदाई के वक्त रोती क्यों है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि भारतीय महिलाएं विदाई के वक्त क्यों रोती है। जो लड़की पूरा बचपन अपने माता-पिता भाई-बहन के साथ गुजारती है फिर शादी के वक्त उसे अपने परिवार से दूर जाना पड़ता है जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकती थी एक दिन उसे अपना घर छोड़कर किसी पराए घर जाना पड़ेगा। और उसे इस बात की चिंता होती है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ कैसा व्यवहार करेंगे। यही सब बातें सोच कर उसका मन अत्यंत दुखी हो जाता है और वह रोने लगती है।Letsdiskuss


15
0