Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

हीना खान

Makeup artist,We MeGood | Posted on | entertainment


क्यों करते हैं प्यार करने वाले 14 फरवरी का इन्तजार ?


2
0




| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फरवरी का महीना प्यार करने वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना होता है क्योंकि इस महीने की जरूरत तारीख को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है इसलिए लोगों को बड़ी ही बेसब्री से फरवरी महीने की 14 तारीख का इंतजार रहता है। क्योंकि इस दिन प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार को इजहार करने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं तथा अपने प्रेम का इजहार करते हैं। इस त्यौहार का आरंभ 7 फरवरी से हो जाता है यानी कि रोज डे से और पूरा 21 फरवरी तक चलता है यानी कि ब्रेकअप डे तक।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आ गया प्यार से भरा फरवरी, जी हाँ इस महीने को लोग प्यार का प्रतीक कहते हैं| जिसमें रोज डे के दिन से लेकर वैलेंटाइनडे तक, इस पूरे हफ्ते को लोग बड़ी ख़ुशी से सेलिब्रेट करते हैं| लेकिन ऐसा क्या है इस पूरे वीक में जो प्यार करने वाले इसका खास तौर से इन्तजार करते हैं..

गुलाब के फूल को अपनी फीलिंग्स बताने का या अपने प्यार को एक्प्रेस करने का प्रतीक माना जाता है| ऐसा कहा गया है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत अधिक पसंद था और इसलिए नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे| इसलिए गुलाबों को लोग प्यार कर प्रतीक कहते हैं|

आपको बता दें कि रोज डे पर गुलाबों के रंग भी बढ़ा महत्व रखते हैं. जिसमें रेड रोज उसको दिया जाता है आप जिसको इस बात का इज़हार करना चाहते हैं कि आप उससे प्यार करते हैं..


अपने अच्छे दोस्त को पीला गुलाब दिया जाता है, और इसको देकर हम अपने दोस्त को यह बताते हैं कि हमारे लोए वो कितना खास है साथ ही हम उसकी अच्छी हेल्थ की कामना करते हैं|

Letsdiskuss
सफ़ेद गुलाब उनको दिया जाता है जिससे हम दोस्ती करना चाहते हैं| सफ़ेद रंग एक नए रिश्ते की शुरुआत होता है जिसमें हम यह बताते हैं कि हमारा रिश्ता हमेशा शांति भरा हो|

पिंक रोज हम अपने माता पिता या अपने भाई या बहन को दे सकते हैं| यह अपना प्यार जाताने का एक तरीका होता है|


रोज़ डे- 7 फरवरी,
प्रपोज डे - 8 फरवरी
चॉकलेट डे - 9 फरवरी
टैडी डे- 10 फरवरी
प्रॉमिस डे - 11 फरवरी
हग डे- 12 फरवरी
किस डे- 13 फरवरी
वैलेंटाइन डे - 14 फरवरी

तो इस साल आप अपने प्यार कर इज़हार कैसे करेंगे|


1
0