Blogger | Posted on | others
Blogger | Posted on
0 Comment
| Posted on
आप जब भी बाजार में घूमने के लिए जाएंगे तो आपको देखने को मिलेगा की अधिकतर लोग चावल खरीदते वक्त इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उन्हें पुराना चावल खरीदना है ऐसा क्यों करते हैं चलिए जानते हैं इसकी मुख्य वजह क्या है।
नए चावल के मुकाबले पुराने चावल अधिक स्वादिष्ट होते हैं। यानि के पुराने चावल अधिक सुगंधित होते हैं। इसके अलावा हम लोग पुराने चावल इसलिए खरीदते हैं क्योंकि इनको बनाने पर यह है काफी बिखरे बिखरे रहते हैं जबकि नए चावल बिल्कुल चिपके रहते हैं इसलिए लोग पुराने चावल खरीदना बेहतर मानते हैं।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लोग पुराना चावल बेचकर नया चावल क्यों लेते हैं। नया चावल बनाने से चावल गीला हो जाता है और उससे खांसी भी आने लगती है। इसीलिए लोग अधिकतर पुराने चावल को खाना पसंद करते हैं क्योंकि उसको बनाने में वह अधिक हो जाता है और नुकसानदायक भी नहीं होता है। हमारे भारत में नए चावल की अधिकतर खीर बनाई जाती है जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है।
0 Comment