दिल्ली की जनता केजरीवाल को क्यों पसन्द करती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | News-Current-Topics


दिल्ली की जनता केजरीवाल को क्यों पसन्द करती है?


4
0




Content writer | Posted on


जिस तरह से दिल्ली के चुनाव नज़दीक आ रहे है ऐसे में यह सवाल बिलकुल लाज़मी है की दिल्ली की जनता को अरविन्द केजरीवाल इतना क्यों पसंद है | तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते है और जानते है केजरीवाल से जुड़ें अहम् मुद्दों को |
- केजरीवाल जी सबकी पसंद इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि उन्होनें महिलाओं की हित में बढ़ चढ़ कर काम किया है और सभी महिलाओं की सुरक्षा दृस्टि को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए हर तरह की बस में टिकट फ्री कर दी है | इससे महिलों के अंदर सम्मान और आत्मविश्वास आया की वह बिना सोचे समझें कही भी कभी भी आसानी से ट्रेवल कर सकती है |
- इसके अलावा उनका सबसे बड़ा योगदान यह था की रोडरेज से जुड़ी घटनाओं पर काम किया | उन्होनें सड़क हादसे में घायल इंसान का इलाज़ फ्री में करवाने का फैसला लिया जिसे दिल्ली की जनता द्वारा बहुत सराहा गया और उन्होनें लोगों के दिलों में अपने लिए नाम और सम्म्मान कायम किया |
- इतना ही नहीं बल्कि उन्होनें ज़मीनी तौर पर बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा के छेत्र में भी काम किया और सरकारी स्कूलों में बच्चों को उनके टैलेंट के आधार पर उन्हें आगे बढ़ाया और अध्यापकों को और अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए प्रोत्साहित किया और और उन्हें अच्छी से अच्छी वर्कशॉप दी |
- इसके अलावा उन्होनें कुछ ऐसे भी काम किये जिसकी सरहाना आसान नहीं जैसे साल 2019 में में डेंगू के करीब करीब 1 प्रतिशत मामलें सामने आये जबकि सब यह बात जानते है की बीते कुछ सालों में दिल्ली में डेंगू के कई मामलें थे |


Letsdiskuss


2
0

Blogger | Posted on


मुझे दिव्यांग पेंशन के 1500 रुपए मिलते थे जो मेरी पॉकेट मनी का काम करते थे लेकिन केजरीवाल जी ने इस पेंशन को बढ़ाकर 2500 रुपए किया, जिससे मुझे बड़ी खुशी हुई। मैं तो फिर भी मध्यमवर्गीय परिवार से हूँ, जिसे जरूरतों को पूरा करने में कोई परेशानी नही होती वैसे भी मेरे ऊपर कोइ जिम्मेदारी नही है और मेरा परिवार भी हर तरह से मेरे साथ है। लेकिन बहुत से असमर्थ लोगों के लिए ये पेंशन कितनी राहत का काम करती होगी।


2
0

E-commerce Trainer | Posted on


दिल्ली की सातों सीटों पर शर्मनाक हार के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हालांकि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी लेकिन साथ ही कहा कि वो दिल्ली की भलाई के लिए काम करते रहेंगे. केजरीवाल ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मेरा दिल कहता है कि दिल्ली की जनता उन्हें 54 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेगा. कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को गले लगाइए और 2020 की तैयारी में जुट जाइए.


2
0

Blogger | Posted on


केजरीवाल को दिल्ली की जनता नहीं पसंद करती बल्कि यह पिछले चुनाव में माफीबाबा बनकर और चाल खेलकर कामयाब हो गया था, अब इस चुनाव में मोदी मोदी कहने से अभी सिर्फ चुनाव होने तक चुप्पी साधे हुए है और सोचता है की चुनाव जीतकर फिर मोदी को गाली दूंगा लेकिन काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती , जनता सब समझती है अब | दिल्ली की जनता यदि केजरीवाल को पसंद करती तो लोकसभा चुनाव में इसे कमसे कम एक लोकसभा सीटतो मिलती ? लेकिन सातों सीट हार गए और यहाँ तक की जमानत तक जब्त हुयी और तीसरे नंबर की पार्टी बने |


1
0