Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | Education


पाकिस्तान की संसद में क्यों रखी जाती है हनुमान जी की गदा?


0
0




| Posted on


यह तो सोचने वाली बात है कि पकिस्तान की संसद में हनुमान की गदा रखी जाती है| हिंदू धर्म में बजरंगबली के पूजन काफी मान्यता है| देशभर में हमें हनुमान जी का मंदिर हर जगह देखने मिलता है| भारत में बजरंगबली के प्रति लोगों की श्रद्धा और विश्वास देखने लायक है| हनुमान जी की जितनी मान्यता है उतनी ही उनके गदे की भी मान्यता है|

हनुमान जी को जो भी अपने घर में विराजमान करता है उनके साथ उनके गदा को भी रखता है| मान्यता है हनुमान जी का गदा रखने से क्रोध, लालच, अहंकार और वासना पर नियंत्रण रहता है|

ये तो है हिन्दू धर्म की मान्यता लेकिन आज हम आपको इस बात के बारें में बताएँगे कि पकिस्तान संसद में हनुमान जी का गदा क्यों रखा जाता है| पाकिस्तान की अधिकतर अदालतों में जज की टेबल पर गदा रखा जाता है| केवल अदालतों में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की संसद में भी स्पीकर की टेबल पर हनुमान जी का गदा देखा गया है|

Letsdiskuss

दुनिया के कई देशों की संसद और अदालतों में स्पीकर और जज की टेबल पर गदा रखने के पीछे एक ख़ास वजह मानी जाती है| मान्यता है इससे इंसान के क्रोध, लालच, अहंकार, वासना और किसी के प्रति लगाव और उसके पास शासन का अधिकार करने की शक्ति रखता है| यह इसलिए रखा जाता है ताकि ससंद में लिए जाने वाले फैसले हर प्रकार के क्रोध और लालच से दूर किये जाये|


पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया के लगभग सभी लोकतांत्रिक देशों में इसी तरह की गदा विधानसभा के अंदर देखी गई है| आपको बता दें कि देश के हिसाब से गदा का रंग रूप और बनावट अलग-अलग होती है| लेकिन आपको बता दें कि हनुमान जी का गदा आज़ादी से पहले भारत की संसद में स्पीकर की टेबल पर रखा जाता था| लेकिन अब इसको वहां से हटा दिया गया है|

मगर आज भी देश की कुछ विधानसभाओं में स्पीकर की टेबल पर गदे को देखा जा सकता है|


0
0