Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | others
reason why himachal is best - बर्फ से ढकी पहाड़ियां और आस पास के सुन्दर नज़ारें या कोई प्रोफेशनल ट्रैवलर (professional traveller) हो या फैमिली ट्रिप (family trip) हिमाचल (himachal) का नाम उनकी लिस्ट में जरूर आता है | ख़ास तौर पर उन प्रोफेशनल ट्रैवेलर्स की लिस्ट में जो पूरी दुनिया को एक्स्प्लोर (explore) करना चाहतें है | वैसे भी हिमचाल की बेहतरीन खूबसूरती को कभी भी शब्दों में नहीं बताया जा सकता है | यहां ट्रेडिशन फ़ूड से ले कर आसमान में उड़ने के एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और यहां हिमाचली और तिब्बती कल्चर | ये सब कुछ इस जगह को बेहतरीन बना देता है | आइए आपको बतातें है हर किसी की लिस्ट में हिमाचल क्यों होता है, और आप यहां क्या क्या एक्स्प्लोर कर सकते हो |
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
हर ट्रैवलर के लिस्ट में हिमाचल प्रदेश इसलिए शामिल होता है क्योंकि, यहां हिमालय पर्वत की पहाड़ियां जो बर्फ से ढकी होती है वह बहुत ही सुंदर दिखाई देती है! यहां अनेक ऐसे हिल स्टेशन है जैसे - जहां मनाली, शिमला, कुफरी, डलहौजी, धर्मशाला, कसौली, कसोल आदि जो बहुत ही प्रसिद्ध है । हिमालय प्रदेश में आप अपनी फैमिली ट्रिप पर भी जा सकते है , हनीमून पर, अपने दोस्तों के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर हिमाचल हर किसी के लिए बहुत ही सुंदर है। अक्सर लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए हिमालय जाते हैं क्योंकि हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता , मंदिर, मठ और बर्फ से ढकी पहाड़ियां हर तरह के पर्यटकों को अपने आप आकर्षित करती हैं।आज पुरे देश में कोविड होने के कारण -19 की मौजूदा स्थिति को नजर करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 13 अगस्त से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों के लिए नकारात्मक कोविड-19 रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण लागू कर दिया है।
0 Comment
0 Comment
| Posted on
हिमाचल प्रदेश का नजारा इतना लुभावना है कि लोग यहां जाए बिना रह नहीं पाते अक्सर यह लोगों को अपनी ओर खींच देता है यहां के पहाड़ बर्फीली हवाएं यहां का नजारा देखते ही बनता है। हिमाचल प्रदेश को देवताओं की भूमि भी कहा जाता है। हिमाचल देश का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा रिसॉर्ट है यहां की बर्फीली हवाएं सीडी नुमा खेत ऊंची ऊंची बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल बहुत ही प्यारे लगते है। हिमाचल प्रदेश सबसे कम शहरी कृत राज्यों में से एक है क्योंकि अभी भी इस देश की शहर की आबादी 10% से भी कम है क्योंकि यहां पर 50 से भी अधिक कस्बे हैं राजधानी शिमला पर उचित आकार के शहर बसे हुए हैं।
0 Comment
@letsuser | Posted on
कालका-शिमला रेलवे PC-
शिमला को सबसे अच्छी तरह जानने का तरीका है, कालका-शिमला रेलवे, जिसे हेरिटेज टॉय ट्रेन भी कहा जाता है । इसकी सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इस रूट को माउंटेन रेलवे ऑफ इंडिया के अंतर्गत यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है। इसके नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है कि यह कई हजार फीट के सबसे तेज ढलान को मात्र 96 कि.मी में कवर करती है। यह ट्रेन अपने सफर के दौरान 806 पुल, 103 सुरंगे और 18 स्टेशनों को पार करती है।
0 Comment