हर ट्रैवलर की लिस्ट में हिमाचल क्यों होता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | others


हर ट्रैवलर की लिस्ट में हिमाचल क्यों होता है ?


0
0




Content writer | Posted on


reason why himachal is best - बर्फ से ढकी पहाड़ियां और आस पास के सुन्दर नज़ारें या कोई प्रोफेशनल ट्रैवलर (professional traveller) हो या फैमिली ट्रिप (family trip) हिमाचल (himachal) का नाम उनकी लिस्ट में जरूर आता है | ख़ास तौर पर उन प्रोफेशनल ट्रैवेलर्स की लिस्ट में जो पूरी दुनिया को एक्स्प्लोर (explore) करना चाहतें है | वैसे भी हिमचाल की बेहतरीन खूबसूरती को कभी भी शब्दों में नहीं बताया जा सकता है | यहां ट्रेडिशन फ़ूड से ले कर आसमान में उड़ने के एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और यहां हिमाचली और तिब्बती कल्चर | ये सब कुछ इस जगह को बेहतरीन बना देता है | आइए आपको बतातें है हर किसी की लिस्ट में हिमाचल क्यों होता है, और आप यहां क्या क्या एक्स्प्लोर कर सकते हो |



Letsdiskussइमेज क्रेडिट-punjabkesri


हिमाचल के मंदिर

इस जगह को देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है | पूरे हिमाचल में आस्था विशवास और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिलता है | यहां कई ऐसे प्राचीन और भाव मंदिर है जहां दर्शन मात्र से ही आपके सभी दुःख और संकट हमेशा के लिए दूर हो जाते है और हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है |

हिमचाल के फेमस मंदिर (Famous temples in himachal pradesh)
चंबा का चामुंडा देवी मंदिर ( Chamunda Devi Temple)
हमीरपुर के दियोटसिद्ध में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर (baba baalak naath)
पालमपुर में स्थित चामुंडा देवी मंदिर (chamunda devi)
बिलासपुर की पहाड़ियों पर स्थित नैना देवी टेम्पल (naina devi temple)
मनाली का हिडिम्बा देवी टेम्पल (hidimba devi temple)
हिमाचल में कहां जाये एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए (Adventure sports activities in himachal pradesh )
हम्प्टा पास ट्रेकिंग – Hampta Pass Trekking
हम्प्टा दर्रा, हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र में है| यह ट्रैकिंग पॉइंट पूरे इंडिया में सबसे ज़्यादा फेमस है|
जब आप यहां से ट्रेकिंग शुरू करेंगे तो आपको प्रकृति की सुंदरता के साथ देवदार के जंगल, प्राचीन ग्लेशियर घाटियां और विशाल घास के मैदान देखने को मिलेंगे |

पिन पार्वती पास ट्रेकिंग – Pin Parvati Pass Trekking
यह सबसे खतरनाक ट्रेक में से एक है | यहाँ अनुभवी ट्रेकर्स को ही ट्रेकिंग करने की सलाह दी जाती है |

सोलांग घाटी (मनाली) स्कीइंग – Skiing In Solang Valley
सोलांग वैली और मढ़ी दोनों ही फेमस पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स हैं।मनाली को पूरे हिमाचल में सबसे अच्छा एडवेंचर स्पोर्ट्स स्पोर्ट माना जाता है |

हिमाचल के ट्रेडिशनल फ़ूड


धाम(dham)
शादियों और त्‍यौहारों में बनने वाली रेसिपी है। धाम को बनाने में किसी भी प्रकार की सब्‍जियों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस रेसिपी को तरह-तरह के दालों और डेयरी उत्‍पादों से बनाया जाता हैं।

चना मद्रा(chanaa madra )
चने की ख़ास रेसिपी | यह ग्रेवी वाली डिश होती है। इस डिश में मुख्य रूप से भिगोए हुए चने या सब्जियाँ होती हैं, जिन्हें तेल में अच्छी तरह पकाया जाता है और लौंग, दालचीनी, इलायची, जीरा, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर जैसे मसाले डाले जाते हैं।



0
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


हर ट्रैवलर के लिस्ट में हिमाचल प्रदेश इसलिए शामिल होता है क्योंकि, यहां हिमालय पर्वत की पहाड़ियां जो बर्फ से ढकी होती है वह बहुत ही सुंदर दिखाई देती है! यहां अनेक ऐसे हिल स्टेशन है जैसे - जहां मनाली, शिमला, कुफरी, डलहौजी, धर्मशाला, कसौली, कसोल आदि जो बहुत ही प्रसिद्ध है । हिमालय प्रदेश में आप अपनी फैमिली ट्रिप पर भी जा सकते है , हनीमून पर, अपने दोस्तों के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर हिमाचल हर किसी के लिए बहुत ही सुंदर है। अक्सर लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए हिमालय जाते हैं क्योंकि हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता , मंदिर, मठ और बर्फ से ढकी पहाड़ियां हर तरह के पर्यटकों को अपने आप आकर्षित करती हैं।आज पुरे देश में कोविड होने के कारण -19 की मौजूदा स्थिति को नजर करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 13 अगस्त से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों के लिए नकारात्मक कोविड-19 रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण लागू कर दिया है।Letsdiskuss


0
0

Blogger | Posted on


जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के लिए मिली एक नई टेंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई। इसे मंडी से केलांग ले जाया जा रहा था। हैरानी इस बात की है कि इस बस को संबंधित कंपनी की ओर से लाहौल पहुंचाया जाना था। आरोप हैं कि अफसरों की मनमर्जी के चलते बस को एचआरटीसी के एक चालक के हवाले कर दिया गया और बस दालंग के पास सड़क में पलट गई। बस क्षतिग्रस्त हो गई है। परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक ने सरकार और परिवहन मंत्री से इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। कर्मचारी महासंघ इंटक ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने केलांग डिपो को प्रदान की गई चार नई टेंपो ट्रेवलर में से एक के दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


0
0

| Posted on


हिमाचल प्रदेश का नजारा इतना लुभावना है कि लोग यहां जाए बिना रह नहीं पाते अक्सर यह लोगों को अपनी ओर खींच देता है यहां के पहाड़ बर्फीली हवाएं यहां का नजारा देखते ही बनता है। हिमाचल प्रदेश को देवताओं की भूमि भी कहा जाता है। हिमाचल देश का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा रिसॉर्ट है यहां की बर्फीली हवाएं सीडी नुमा खेत ऊंची ऊंची बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल बहुत ही प्यारे लगते है। हिमाचल प्रदेश सबसे कम शहरी कृत राज्यों में से एक है क्योंकि अभी भी इस देश की शहर की आबादी 10% से भी कम है क्योंकि यहां पर 50 से भी अधिक कस्बे हैं राजधानी शिमला पर उचित आकार के शहर बसे हुए हैं।Letsdiskuss


0
0

@letsuser | Posted on


कालका-शिमला रेलवे PC-



शिमला को सबसे अच्छी तरह जानने का तरीका है, कालका-शिमला रेलवे, जिसे हेरिटेज टॉय ट्रेन भी कहा जाता है । इसकी सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इस रूट को माउंटेन रेलवे ऑफ इंडिया के अंतर्गत यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है। इसके नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है कि यह कई हजार फीट के सबसे तेज ढलान को मात्र 96 कि.मी में कवर करती है। यह ट्रेन अपने सफर के दौरान 806 पुल, 103 सुरंगे और 18 स्टेशनों को पार करती है।



0
0