12वीं में असफल स्टूडेंट्स की क्यों मदद कर रहे हैं अभिनेता राजकुमार राव? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sikandar khan

Engineer at KW Group | Posted on | Entertainment


12वीं में असफल स्टूडेंट्स की क्यों मदद कर रहे हैं अभिनेता राजकुमार राव?


2
1




Working with Maruti Suzuki | Posted on


अभिनेता राजकुमार राव CBSE उच्च माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा में असफल छात्रों की मदद करने को इच्छुक हैं. राजकुमार ने ट्विटर पर लिखा जिसमें उन्होंने 12वीं में असफल हुए स्टूडेंट्स को हिम्मत रखने को कह रहे हैं. राजकुमार ने कहा, "मुझे पता है कि आज कई लोगों के 12वीं के रिजल्ट आए हैं. अगर आप लोग अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं या अच्छे मार्क् नहीं आए हैं या फेल हो गए हैं तो चिंता मत कीजिए, इसमें कुछ गलत नहीं है. ऐसा होता रहता है और ये जिंदगी बहुत बड़ी है, आप बहुत कुछ कर सकते हैं." उन्होने कहा मेरे कई दोस्त 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए, लेकिन अब सफल जीवन जी रहे हैं. "इसलिए परेशान ना हो, अपने दोस्तों से, पेरेंट्स से या मुझसे बात करें. आप सोशल मीडिया पर मुझसे बात कर सकते हैं. मैं आपकी मदद करूंगा. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि जिंदगी में बहुत कुछ है करने को, इस साल नहीं तो अगले साल अच्छे मार्क् जाएंगे. उन्होंने आखिर में कहा, "मैं आपके साथ हूं, आपके पेरेंट्स और दोस्त आपके साथ हैं. आप अकेले नहीं है इसलिए हमेशा खुश रहें."


1
0

| Posted on


फिल्म के सबसे जाने-माने अभिनेता राजकुमार इंस्टाग्राम पर ट्वीट करते हुए 12वीं के असफल छात्रों को कहां है कि जो बच्चे 12वीं की कक्षा में असफल हो गए हैं उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है यदि आप असफल हो गए हैं तो आपको हिम्मत नहीं करनी बल्कि आपको दोबारा पढ़कर फिर से मेहनत करना है ताकि आप सफल हो जाएं, आपको असफल होने पर कोई गलत कदम नहीं उठाना, क्योंकि यह जिंदगी बहुत बड़ी है यदि आप एक बार असफल हो गए हैं तो दोबारा कोशिश करने पर आप जरूर सफल होंगे इसलिए असफल होने पर कोई गलत कदम ना उठाएं।

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author