सीताफल खाने के बाद हाथ धोने को मना क्यों किया जाता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Avinash Malik

| Posted on | astrology


सीताफल खाने के बाद हाथ धोने को मना क्यों किया जाता है ?


4
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सीताफल बहुत ही मीठा फल होता है जिसको खाना सभी लोग पसंद करते हैं। इसको खाने के बाद कई लोग हाथ इसलिए नहीं धोते हैं क्योंकि उनकी अपनी उंगलियों मे पल्प लगा हुआ होता है जिसको चाटने में उन्हें अच्छा लगता है । सीताफल में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व भी मौजूद होते हैं, यह गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा फल माना जाता है।

यह भी पढ़े- बेल पत्र का महत्व क्या है ?

Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on


कुछ भी खाते है तो खाने से पहले हैंडवाश जरूर करते है और खाना खाने के बाद भी हाथ देते है, लेकिन यहाँ पर थोड़ा आश्चर्यचकित कर देना वाला सवाल पूछा गया है कि सीताफल खाने के बाद हाथ धोने को मना क्यों किया जाता है ? सोचने वाली बात है सीताफल मीठा होता है, और सीताफल खाने के बाद हाथ नहीं धोयेंगे तो हाथ मे चीटियाँ भी लग सकती है, तो चलिए आज हम आपको बताते है कि सीताफल खाने के बाद हाथो की उंगलियों मे पल्प लग जाता है इसलिए हाथ धोने को मना किया गया है ताकि हाथ की उंगलियां मे लगे पल्प को चाट चाट कर लुप्त उठाया जा सके।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि सीताफल खाने के बाद हाथ धोने को क्यों मना किया जाता है। सीताफल को खाने के बाद उंगलियों में पल्प लग जाता है जिसे चाट कर आप सीताफल खाने का लुप्त उठा सके सीताफल में आयरन, विटामिन ए, विटामिन बी, पोटेशियम, मैग्नीशियम और बहुत से पोषक तत्व होते हैं सीताफल में एंटीऑक्सीडेंट होता है और विटामिन सी शरीर में होने वाले रोगों से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं सीताफल बहुत ही मीठा फल होता है। जिसको खाना सभी लोग पसंद करते हैं इसको खाने के बाद कई लोग इसलिए नहीं होते हैं सोचने वाली बात है सीता फल मीठा होता है। और सीताफल खाने के बाद हाथ नहीं धोयेंगे तो हाथ मे चिटिया भी लग सकते हैं।तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सीताफल खाने के बाद हाथों की उंगलियों में पल्प लग जाता है। इसलिए हाथ धोने को मना किया जाता है। ताकि हाथ के उंगलियों में लगे पल्प को चाट चाट कर लुफ्त उठाया जा सके।Letsdiskuss


1
0

Picture of the author