Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | Education


क्यों अमेरिका में किंडर जॉय चॉकलेट पर प्रतिबंध लगा हुआ है?


0
0





भारतीय बाजार में कई चीजें आसानी से मिल जाती हैं जो दुनिया के कई देशों में किसी न किसी वजह से प्रतिबंधित होती हैं दुनिया के कई बड़े देशों में जिन वस्तुओं पर प्रतिबंध है उनमें से चॉकलेट आदि यह बड़ी संख्या लोगों द्वारा खरीदी जाती है किंडर जॉय बच्चों का बहुत पसंद होता है हरिया अंडे के आकार का होता है लेकिन अमेरिका जैसे देशों ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है अमेरिका ने ऐसा माना है कि किंडर जॉय के साथ आने वाले खिलौनें बच्चे गलती से निगल लें तो परेशानी बन सकती है इसीलिए ऐसी किसी वस्तु की बिक्री नहीं होनी चाहिए!

Letsdiskuss


0
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on



1938 मे अमेरिका ने इस एक रेगुलेशन पास किया था, जिसमें, Candy को बेचने से मना किया गया था.यह बैन Non-Nutritive Candy पर ही लगाया गया था. इसी के कारण इसे FDA ने भी बैन कर दिया.

इसका एक मेन कारण यह है कि किंडर जॉय के साथ कंपनी खिलौनों को भी देती थी। अगर कोई बच्चा इन खिलौनों को गलती से निगल लेता तो बहुत बड़ी समस्या हो सकती थी , इसलिए ऐसी वस्तु की बिक्री पर बैन किया गया। संयुक्त राज्य अमेरिका में फ़ेडरल फ़ूड, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत बैन लगा दिया गया था।Letsdiskuss


0
0