biography of raghav juyal - राघव जुयाल इंडियन डांसर हैं।जिन्होनें अपने शानदार करियर की शुरुआत एक डांस रियलिटी शो से की थी | राघव बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्रोकरोज के नाम से फेमस हैं, आज से पहले उनके जैसा अद्भुत्त नाम किसी ने नहीं सुना था। उनका जन्म 10 जुलाई 1991 को देहरादून में हुआ ।
उनके पिता दीपक जुयाल एक एडवोकेट हैं। वह उत्तराखंड के ग्राम खेतु के रहने वाले हैं। राघव ने अपनी पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल से की और उसके बाद ग्रेजुएशन डीएवी कॉलेज से पूरी की।
-Times of India
राघव ने कभी भी डांस क्लास नहीं ली,उन्होंने सिर्फ टीवी पर देख-देखकर ही डांस सीखा है। मिडिल क्लास परिवार से होने के बावजूद राघव ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से हिंदी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल किया है।
Raghav Juyal के करियर की शुरुआत साल 2012 में डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘डीआईडी’ से हुई।
इस शो के ऑडिशन से ही वह लोगो के चहेते बन गए। उनका डांस परफॉर्मेंस लोगों को बेहद पसंद आया।
अच्छा डांस परफॉर्मेंस करने के बावजूद भी राघव शो में ज़्यादा आगे तक नहीं जा पाए क्योँकि वह एक ट्रेंड डांसर नहीं थे। लेकिन जब ऑडिशन का वीडियो शो के ग्रैंड जज मिथुन दा ने देखा तो उन्होंने बाकी सभीजजों से रिक्वेस्ट कर के राघव को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए जगह दिलाई।
इसके बाद राघव ने कभी पीछे मुडके नहीं देखा और शो में अपनी एक अलग जगह बनाई। उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों और जजिस का दिल जीत लिया। डीआईडी सीजन 3 के फिनाले में सबसे ज्यादा वोट पाकर राघव शो के सेकंड रनर अप बने।
शो खत्म होते ही राघव के पास डांस कोरियोग्राफ करने के ऑफर्सआने लगे। इसके बाद राघव डीआईडी में बतौर स्किपर डीआईडी लिटिल मास्टर और डीआईडी के सुपर किड्समें नजर आएं।
राघव स्टारप्लस के डांस रियलिटी शो में एंकरिंग भी कर चुके हैं ।
राघव डांस के अलावा एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वह रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सोनाली केबल’ में नजर आये थे, फिल्म में उनका रोल बेहद छोटा था, लेकिन फिर भी वह दर्शकों के दिलों मे अपनी जगह बना गए।
इसके बाद राघव रेमो की निर्देशित फिल्म ‘एबीसीडी 2’ मेंनजर आये। इस फिल्म में उनके साथवरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवाभी थे। फिल्म की पूरी कहानी डांस पर बेस्ड थी। यह फिल्म साल की बेस्ट फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल है।
उन्होंने मगरमच्छ की धीमी लेकिन शक्तिशाली चाल और एक कॉकक्रोच की तेज़ी से प्रेरित एक स्टेप बनाया; इसलिए अपना नाम ही क्रॉकडाइल और कोक्करॉच को मिक्स करने क्रोकरोज़ रख लिया|