सुभाष चंद्र बोस जी को नेताजी क्यों कहा जाता है और उनको किसलिए याद किया जाता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ramesh Kumar

Marketing Manager | Posted on | Education


सुभाष चंद्र बोस जी को नेताजी क्यों कहा जाता है और उनको किसलिए याद किया जाता है ?


0
0





आज़ादी की लड़ाई के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले महान व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस एक सरल स्वाभाव और शांत किस्म के व्यक्ति थे | 23 जनवरी 1897 को बंगाल में जन्में सुभाष चन्द्र बोस बचपन से पढ़ाई में होशियार थे।उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा जाता था।कट्टक से स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता में दाखिला लिया।
कुछ समय उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपने टीचर के साथ भारत विरोधी बातें बोलने के लिए हिंसा की थी| आज़ादी पाने के जुनूनी नेताजी बोस ने एक समय पर सरकारी नौकरी को छोड़कर कांग्रेस से जुड़ गए थे। इस बात से यह सिद्ध था की वह आज़ादी से ज्यादा कुछ नही सोचते थे|करीब-करीब 11 बार कारावास की सजा पाने के बाद भी नेताजी के कदम लड़खड़ाए नहीं और देश की आज़ादी का हिस्सा बने।आज़ादी की लड़ाई में साल 1943 में जापान जाने के बाद बोस ने आईएनए (इंडियन नेशनल आर्मी) की स्थापना की जिसके बाद सेना आज़ाद हिंद फौज के नाम से भी प्रसिद्ध हुई और यहीं बोस को ‘नेताजी’ की उपाधि भी मिली थी | मगर 1944 में आज़ाद हिंद फौज और ब्रिटिश फौज के बीच मणिपुर में जंग हुई,,धीरे-धीरे सुभाष चंद्र बोस ब्रिटिश सरकार के लिए खतरा बनने लगे थे|23 जनवरी 1897 को उनका जन्मदिन उनके जयंती के तौर पर बनाया जाता है यही वजह है सब उन्हें इस दिन याद करते है और श्रद्धापूर्वक नमन करते है।


Letsdiskuss


0
0