इंसान की इंसानियत क्यों ख़त्म होती जा रही है ,क्या कारण है की अब किसी मे इंसानियत नहीं बची ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Dharm Dass

Working with Maruti Suzuki | Posted on | News-Current-Topics


इंसान की इंसानियत क्यों ख़त्म होती जा रही है ,क्या कारण है की अब किसी मे इंसानियत नहीं बची ?


2
0




Content Writer | Posted on


वर्तमान इंसान तब शर्म सार होता है जब कुछ गलत होते हुए भी लोग अपना मुँह फेर लेते है | और आधुनिक समय मे तो लोग गलत होते हुए फोटो लेंगे ,वीडियो बनाएगे ,सेल्फी लेंगे पर उस गलत काम को कोई रोकने की कोशिश नहीं करेगा | या उसका विरोध नहीं करेगा | ऐसा क्यों ?

आज का वर्तमान समाज इतना आधुनिक है के सभी के पास मोबाइल सुविधा उपलब्ध है,पर क्या हम इसका सही प्रयोग करते है |

मोबाइल का प्रयोग करने वाले उसका गलत प्रयोग जरूर करे पर सही नहीं कर सकता कोई क्योकि लोग सोचते है हम किसी के बीच मे क्यों आए ,हमारा कुछ नहीं जा रहा ,हमारा काम नहीं है ये , मगर उसकी वीडियो ,फोटो या सेल्फी लेने की बात होगी तो लोग ये काम पहले करेंगे | बस यही बाते है जो इंसान की इंसानियत को शर्म शार करती है |

जैसा की एक शर्मसार कर देने वाला वाक्या केरल का सामने आया है | इस हुए हादसे से पूरा समाज और सियासत शर्मिंदा होना चाहिए | एक 27 वर्ष के आदिवासी युवक को लोगो ने पीट-पीट कर मार दिया | मामला केरल के पलक्कड़ जिले का है | जहाँ आदिवासी युवक पर चोरी का इलज़ाम था और उसको देख कर लग रहा था वो बहुत दिनों से भूखा होगा | लोगो ने उसके हाथ पैर बाँध दिए और उसको पीट-पीट कर मार डाला और बहुत से लोग बस देखते रहे और कुछ लोग सेल्फी लेते है | क्या ये सही है ?

Letsdiskuss Source:- google


6
0

Occupation | Posted on


आज कल के भगादौड़ी जीवन मे लोगो के पास समय नहीं है वह सोचते है कि जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा उन्हें पैसा मिलेगा इसलिए वह किसी जरुरमंद इंसान की मदद नहीं करना चाहते है क्योकि उन्हें लगता है कि समय की बर्बादी होंगी इसलिए इंसान के अंदर पूरी तरह से इंसनियत खत्म होती जा रही है, यदि इंसान, इंसान की परेशानी समझे और एक -दूसरे की मदद करे तो सभी का जीवन सरल हो जाएगा लेकिन आज के समय इंसानों के अंदर इंसानियत नहीं बची वह किसी की कोई मदद नहीं करना चाहते है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


वर्तमान समय में इंसान की इंसानियत पूरी तरह से खत्म होती जा रही है इंसानियत खत्म होने का मुख्य कारण है लोगों के पास इतना समय ही नहीं है कि वह किसी की मदद कर सकें क्योंकि आज के समय में लोग अपने कामों में इतना अधिक व्यस्त है कि उनके पास खुद के लिए समय नहीं है तो दूसरों के लिए क्या समय मिलेगा, कहते हैं ना कि सच्चा इंसान भी कहलाता है जो दूसरों की मदद करता है लेकिन अब ऐसा कुछ रहा ही नहीं आपको वर्तमान समय में ऐसे बहुत ही कम लोग मिलेंगे जो दूसरों की मदद करते होंगे।

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author