नया संसद भवन क्यो बनाया जा रहा है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

| Posted on | others


नया संसद भवन क्यो बनाया जा रहा है


10
0




| Posted on


लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि नये संसद भवन का निर्माण क्यों किया गया आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी, तो चलिए हम आपके सवाल का जवाब ढूंढ कर आपको बताते हैं।सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया गया,इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 20000 करोड रुपए खर्च किए गए हैं नई संसद भवन का निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि यह 100 साल पुराना है सरकार का कहना है कि मौजूदा संसद भवन में सांसदों के बैठने को पर्याप्त जगह नहीं है यही वजह है नई संसद भवन बनाने की। पुरानी संसद भवन में 552 सीट थी लेकिन नए संसद भवन में 888 सीटें हैं, नई संसद भवन में, कई सारे पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, समितियां के लिए कई सारे कमरे, खाने के लिए भोजन कक्ष आदि कई सारी सुविधाएं उपलब्ध की गई है।

Letsdiskuss

और पढ़े-- नया संसद भवन का डिजाइनर कौन है?


4
0

Picture of the author