Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Education


हजार को अंग्रेजी में k शब्द से क्यों दर्शाया जाता है


28
0




| Posted on


हम अक्सर देखते हैं कि जिस प्रकार मिलियन को m शब्द से तथा बिलियन को b शब्द का प्रयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार 1000 को t का उपयोग करने के बजाय हम k उपयोग करते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि k शब्द का प्रयोग ग्रीक भाषा से लिया गया है जिस प्रकार पहले हजार के लिए चिलिलोई शब्द का प्रयोग किया जाता था लेकिन समय के साथ किलोई फिर किलो बोले जाने लगा ठीक उसी प्रकार से 1000 ग्राम का मतलब 1000 मीटर होता है और 1000 मीटर को 1 किलोमीटर बोला जाता है ठीक उसी ही प्रकार t क़ी जगह में k का उपयोग करना ज्यादा आसान माना गया है इसमें यूट्यूब पर भी हजार यू होने पर अंग्रेजी में उसे k शब्द से दर्शाया जाता है इसलिए उपयोग किए जाने वाला संख्या 1000 को अंग्रेजी में k शब्द से दर्शाता है। Letsdiskuss


14
0