फल काट कर क्यों नहीं खाने चाहियें | - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

digital marketer | Posted on | Health-beauty


फल काट कर क्यों नहीं खाने चाहियें |


0
0




digital marketer | Posted on


अगर आप हमेशा स्वास्थ्य और ऊर्जावान रहना चाहतें है तो सेहत के लिए फलों से बेहतर कोई और खाने की चीज़ नहीं है आप चाहें तो फलों का जूस भी पी सकते है, या इसका सलाद बन कर भी खा सकते है लेकिन कभी आपके दिमाग में यह बात आयी है के फलों को काट कर क्यों नहीं खाना चाहिए? क्या इसके कोई नुक्सान भी हो सकते है तो इसका जवाब हम आपको देते है आखिर क्यों फलों को काट कर नहीं खाना चाहिए |

Letsdiskuss

मिनरल्स की कमी हो जाती है
ताजे फल का सेवन आपके शरीर में मिनरल्स की मात्रा को पूरा करने में मदद करता है, और साथ ही यदि आप बहुत अधिक समय तक रखे कटे हुए फल का सेवन करते है, तो उसमे मिनरल्स नहीं रह पाते जिसकी वजह से उसे खाना ना खाना एक बराबर है |

कीटाणु फैलना शुरू हो जाते है
फलों में जैसे ही कोई धारदार हथियार चाक़ू लगता है तो उसमें कीटाणु फैलना शुरू हो जाते है जो कटे हुए फल नहीं खाने चाहिए इस बात का बड़ा उदहारण है |

रंग बदलता है
आप जब भी किसी फल को काटेंगे तो इस बात पर गौर करेंगे की फल का रंग अपने आप बदलने लगता है ऐस इसलिए होता है क्योंकि फलों के अंदर पाएं जाने वाले पोषक तत्व कम होने लगते है |




0
0