Lorrzone | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
कांग्रेस के संकटमोचक और विविध मंत्रालयों को सालो तक अपनी सेवा देनेवाले एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को २५ जनवरी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। काफी लोगो को इस से ख़ुशी और सुखद आश्चर्य भी हुआ।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
भारत के १३ वे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपने काम से ना सिर्फ विविध मंत्रालय पर विपक्ष के नेता और देश की प्रजा का भी दिल जीता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में वित्त, गृह एवं संरक्षण मंत्रालय में कार्य किया है और कांग्रेस के अन्दरूनी मामलों को सुलझाने में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है।
0 Comment