प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न क्यों दिया गया? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Adam Scott

Lorrzone | Posted on | News-Current-Topics


प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न क्यों दिया गया?


0
0




Blogger | Posted on


कांग्रेस के संकटमोचक और विविध मंत्रालयों को सालो तक अपनी सेवा देनेवाले एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को २५ जनवरी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। काफी लोगो को इस से ख़ुशी और सुखद आश्चर्य भी हुआ।

Letsdiskuss सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान

भारत के १३ वे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपने काम से ना सिर्फ विविध मंत्रालय पर विपक्ष के नेता और देश की प्रजा का भी दिल जीता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में वित्त, गृह एवं संरक्षण मंत्रालय में कार्य किया है और कांग्रेस के अन्दरूनी मामलों को सुलझाने में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है।

अपने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के दौरान उन्होंने काफी अहम् फैसले लिए थे जिनसे वो काफी माने भी गए थे। उनका देशकी राजनीति में योगदान, विविध भूमिका और निष्ठा को देखते हुए उनको यह पुरस्कार मिलना कोई बड़ी बात नहीं। देश के शीर्ष नेताओ में से एक प्रणव मुखर्जी की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने ट्वीटर के जरिये की। उनके साथ नानाजी देशमुख और डॉ। भूपेंद्र हजारिका को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार को पानेवाले कुछ गिने चुने लोगो में अब प्रणब दा का नाम भी शामिल हो गया है और इस बात को देश के आम आदमी ने भी दिल से सराहा है।



0
0