Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Prity Singh

prity singh | Posted on | entertainment


गूरूवार के दिन बाल क्यो नहि धोना चाहिये?


6
0




Occupation | Posted on


महिलाओं को गुरुवार के दिन बाल धोना वर्जित होता है, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि गुरुवार का दिन लक्ष्मी नारायण का दिन होता है, इस दिन यदि महिलाएं बाल धोती है तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी रूठ जाती है। इसके पीछे की वजह यह है कि यदि महिलाएं गुरुवार दिन बाल धोती है तो उनके पति, बच्चे तथा उनके घर गृहस्ती पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा महिलाओं को गुरुवार दिन नाखून,नहीं कटाना चाहिए क्योंकि माता लक्ष्मी रूट जाती है जिससे धन की हानि होती है। Letsdiskuss


4
0

| Posted on


आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर गुरुवार के दिन महिलाओं को बाल क्यों नहीं धोना चाहिए। हिंदू धर्म में में कई सारी मान्यताएं होती हैं उन्हीं मान्यताएं मे से एक है कि गुरुवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए कहा जाता है कि गुरुवार के दिन लक्ष्मी नारायण और विष्णु भगवान का दिन होता है और इस दिन महिलाओं को बाल धोने से उनका गुरु कमजोर होता है जिसका असर उनके बच्चों और पति पर या घर के अन्य सदस्यों पर भी पड़ सकता है इसी कारण से महिलाओं को गुरुवार के दिन बाल को नहीं धोना चाहिए और ना ही काटना चाहिए.।Letsdiskuss


3
0

| Posted on


आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि आखिर महिलाओं को गुरुवार के दिन बाल क्यों नहीं धोना चाहिए तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि महिलाओं को गुरुवार के दिन बाल इसलिए नहीं धोना चाहिए क्योंकि गुरुवार का दिन माता लक्ष्मी और भगवान नारायण का होता है, और यदि इस दिन महिलाएं गलती से भी बाल धो लेती है तो माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु उनसे रुष्ट हो जाते हैं और माता लक्ष्मी के रुष्ट होने पर गृहस्ती पर बुरा असर पड़ता है। धन की हानि होने लगती है। परिवार में क्लेश फैल जाता है। इसलिए इन सभी समस्याओं से बचने के लिए गुरुवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए।Letsdiskuss


3
0