अभिनेत्री पायल रोहतगी को मंगलवार को जमानत मिल गई। जमानत के बाद बाहर आने पर पायल ने कहा, जेल में लोग अच्छे थे। हम लोग डरते हैं जेल में रहने वालों से लेकिन वे लोग अच्छे हैं। मैं बहुत डर गई थी। जेल में काफी ठंड थी। बाहर आकर अच्छा लगा। मेरे साथ रहीं महिला कैदियों ने अपनी कहानी शेयर कीं। खाने के बारे में पूछे जाने पर पायल ने कहा, जेल में खाना अच्छा था, लेकिन मुझे तीखा पसंद नहीं है।