सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने विवादास्पद ट्विट
के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कभी शाहरुख खान-सलमान खान तो कभी
महिलाओं को निशाने पर लिया और अभिजीत के शाहिला राशिद को लेकर ट्विट में कई लोगों ने
उनके अकाउंट के लिए रिर्पोट किया था इस वजह से उनका अकाउंट ट्विटर इंडिया ने सस्पेंड कर दिया था।
ये विवाद शुरू तब शुरू हुआ जब अभिजीत भट्टाचार्य ने जेएनयू छात्रसंघ नेता शेहला राशिद
पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने दरअसल परेश रावल के कुछ
दिनों पहले को ट्विट को रीट्विट कर कहा था कि अरुणधत्ती रॉय को गोली मार देनी चाहिए।
इसके बाद उन्होंने शेहला राशिद पर सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया और शेहला के
चरित्र पर भी कई सवाल उठाए। इसके बाद कई ट्विटर यूजर ने अभिजीत के खिलाफ रिपोर्ट भी
की थी और उनके अकाउंट को बंद करने की मांग की थी। इसपर कुछ लोगों अभीजित भट्टाचार्य
का विरोध कर रहे हैं तो कुछ उनका सपोर्ट कर रहे हैं।