क्या सच में Facebook अब यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग करने पर देगा पैसा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | News-Current-Topics


क्या सच में Facebook अब यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग करने पर देगा पैसा ?


0
0




Content Coordinator | Posted on


सोशल नेटवर्किंग कंपनी Facebook अब यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देगा ऐसी बातें चर्चों का हिस्सा है और कुछ हद तक इसे सही भी कहा जा सकता है दरअसल यह पूरा मामला यह है की कंपनी वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को इंप्रूव करने के लिए ऐसा कर रही है। जिससे डेटा प्राइवेसी को लेकर फेसबुक की कारगुजारी किसी से छुपी नहीं है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि इसके पीछे की मंशा क्या है मगर हाँ इसे इम्प्लीमेंट करने के बाद इस पर इसकी प्राइवेसी पर जरूर सवाल खहड़े किये जायेंगे गौरतलब है कि Amazon, Google, Apple, Amazon और Microsoft ने भी स्पीच रिकॉग्निशन के नाम पर लोगों की वॉयस रिकॉर्डिंग्स सुनी हैं। वॉयस रिकॉग्निशन को इंप्रूव और सटीक बनाने के लिए किया जा रहा है|


Letsdiskuss (इमेज -गूगल)


फेसबुक ने प्रोननसिएशन नाम का एक प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें ये ऑप्शन फेसबुक है के व्यूप्वॉइंट मार्केट रिसर्च ऐप में होगा। फेसबुक के मुताबिक अगर आप इस प्रोग्राम के लिए क्वॉलिफाई करते हैं तो आप अपनी वॉयस रिकॉर्ड कर पाएंगे वही वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने कहा है कि वॉयस रिकॉर्ड करने क लिए Hey Portal के बाद अपने फेसबुक फ्रेंडलिस्ट के फ्रंट का पहना नाम बोलना होगा। आप 10 दोस्तों को नाम ले सकते हैं और हर स्टेटेमेंट को दो बार रिकॉर्ड करना होगा। वही एक सेट रिकॉर्डिंग पूरा करने के बाद आपको Viewpoints ऐप में 200 प्वाइंट्स मिलेंगे। हालांकि जब तक आप 10000 प्वॉइंट्स पूरे नहीं कर लेते हैं तब तक आपको पैसे नहीं मिलेंगे।रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक का कहना है कि यूजर्स द्वारा दिए गए वॉयरस रिकॉर्डिंग को उनके फेसबुक प्रोफाइल के साथ कनेक्ट नहीं किया जाएगा। पॉलिसी के मुताबिक कंपनी अपने Viewpoints की ऐक्टिविटी फेसबुक या फिर फेसबुक के दूसरे प्लेटफॉर्म पर बिना यूजर्स के इजाजत के शेयर नहीं करती है।



0
0