Businessman | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
अगर भारत का इतिहास देखा जाए तो पता चलेगा की यह एक ऐसा देश है जिसने कभी भी किसी भी मुल्क पर हमला नहीं किया। यह इतिहास अब शायद बदल जायेगा क्यूंकि उस के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हरकतों से अब यह देश तंग आ चुका है। भारत के पास विश्व की चौथे नंबर की सबसे बड़ी फ़ौज है। चाहे आर्मी हो, नेवी हो या वायु सेना भारत किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए सक्षम है। हाल ही में हुए पुलवामा हमले ने अब इस देश को मजबूर किया है की जिससे उसे एयर स्ट्राइक करना पड़ा है और इस एयर स्ट्राइक के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी आयेंगे पर उसे जंग नहीं कहा जा सकता।
सौजन्य: इंडिया tuday
0 Comment