क्या सच में अब सरकार लोगो के घरो के टेलीविज़न पर नज़र रखेगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | Posted on | News-Current-Topics


क्या सच में अब सरकार लोगो के घरो के टेलीविज़न पर नज़र रखेगी ?


0
0




Content Writer | Posted on


समीर जी आपके सवाल का जवाब है हाँ,अब सरकार लोगो के घरो के टेलीविज़न पर नज़र रखेगी | क्योकि सरकार के पास अब कोई और काम नहीं रह गया है | जितने भी केस है कोर्ट में सभी के समाधान हो चुके है ,जनता जितनी भी परेशानी में है उनकी सब परेशानी दूर हो चुकी है ,जितने गुनेहगार है सबको सजा मिल गए | और हमारा देश एक स्वच्छ और सुन्दर देश बन चूका है | इसलिए सरकार अब ये काम करेगी |

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नए टीवी के सेट टॉप बॉक्स में एक चिप लगाने का प्रस्ताव दिया है | इस चिप काम यह बताना है कि कौन से चैनल कितने बार और कितनी देर तक देखे गए || मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके उठाये इस कदम का प्रमुख उद्देश्य हर एक चैनल के लिए दर्शकों के ‘और विश्वसनीय’ आंकड़े एकत्र करना है | अधिकारी ने बताया कि इससे विज्ञापनदाता और डीएवीपी अपने विज्ञापनों पर सोच-समझकर खर्च कर सकेंगे | केवल उन्हीं चैनलों को प्रचार मिलेगा जिन्हें व्यापक तौर पर देखा जाता है |

इस चिप की सहायता से सिर्फ इतना जाना जा सकेगा की कौन सा चैनल उपभोगकर्ता अधिक पसंद करते है | और मेरे हिसाब से ये जानना उतना जरुरी नहीं जितना ये जानना है ,की हम हमारे देश में हो रहे गुनाह हो ख़तम कैसे करे ?

Letsdiskuss


24
0

Picture of the author