क्या जीएसटी(GST) के आने से इंडियन ऑयल को कोई नुकसान होगा? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | News-Current-Topics


क्या जीएसटी(GST) के आने से इंडियन ऑयल को कोई नुकसान होगा?


0
2




Mechanical engineer | Posted on


सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने कहा है कि वस्तु व सेवा कर, जीएसटी लागू होने से उसे 5000 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ सकता हैकंपनी को उम्मीद है कि उसकी चिंता को दूर करने के लिए सरकार उचित कदम उठाएगी. पेट्रोल और डीजल समेत पांच किस्म के पेट्रोलियम प्रोडक्ट को फिलहाल जीएसटी से बाहर रखा गया हैजीएसटी से बाहर होने की वजह से इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं मिलेगाइसीलिए तेल कंपनियां नुकसान की बात कर रही हैं

इनपुट टैक्स क्रेडिट का मतलब सामान तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर लगा कर, तैयार माल पर लगने वाले कर से घटा दिया जाता हैइससे एक सामान के लिए कर पर कर नहीं लगता और उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं बढ़तालेकिन ये स्थिति उन्ही सामान या सेवाओं के लिए होगी जो जीएसटी के दायरे में शामिल हैंपेट्रोल-डीजल समेत पांच पेट्रोलियम प्रोडक्ट को भले ही जीएसटी के लिए जरुरी संविधान संशोधन कानून में रखा गया है, लेकिन जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया कि इन पर जीएसटी लगने की तारीख बाद में तय की जाएगीप्रोडक्ट पर अभी की ही तरह केंद्र सरकार कस्टम ड्यूटी के अलावा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगाएगी जबकि राज्य सरकार सेल्स टैक्स वसूलेंगी


0
0

Picture of the author