सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए सबसे अच्छा सुझाव क्या हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

shweta rajput

blogger | Posted on | Health-beauty


सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए सबसे अच्छा सुझाव क्या हैं?


6
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


मॉश्चराइज करना : सर्दियों में सुंदरता बनाए रखने के लिए स्किन को अच्छी तरह से मॉश्चराइज करना जरुरी होता है! अपनी स्क्रीन को मॉश्चराइज करने के लिए हमें नेचुरल तेलों का यूज करना चाहिए जैसे : नारियल का तेल, बादाम का तेल, जैतून का तेल,बटरमिल्क इत्यादि।

गुनगुने पानी से स्किन को साफ करना : सर्दियों के मौसम में गर्म पानी लेने से शरीर की मांसपेशियों को राहत मिलती है।

हेल्दी डाइट को शामिल करे :जैसे की सर्दियों में हमारी स्किन की नमी खो जाती है। ऐसे में त्वचा को स्वस्थ रखने और चेहरे पर चमक लाने के लिए हमें अनेक प्रकार के फल और सब्जियों को अपनी डाइट मे शामिल करना चाहिए जैसे -स्ट्रॉबेरी, अंगूर, ब्लूबेरी,नीबू, पालक टमाटर इत्यादि का सेवन करना चाहिए। इन फलों और सब्जियों मे पानी की मात्रा होती है जिससे शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व मिलते हैं। Letsdiskuss

और पढ़े- आँखों की सही देखभाल कैसे की जा सकती है ?


4
0